(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Gujarat News: 20 अप्रैल को अपने गुजरात दौरे के दौरान एनिमल केयर सेंटर का उद्धघाटन करेंगे PM मोदी
Gujarat News: पीएम मोदी अपने गुजरात दौरे के दौरान दाहोद जिले के उचवां गांव में पशु देखभाल केंद्र का उद्घाटन करेंगे. जहां लगातार तेंदुए के हमले की खबरें आती रहती है.
Gujarat News: प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी 18 अप्रैल को अपने गुजरात दौरे पर आ रहे हैं. इसी के साथ पीएम मोदी दाहोद जिले के उचवां गांव में पशु देखभाल केंद्र का उद्घाटन करेंगे. 45 लाख रुपये की लागत से बने इस पशु केंद्र का उद्देश्य आदिवासी जिले में मानव-पशु संघर्ष की घटनाओं को कम करना है, जहां से लगातार तेंदुए के हमले की खबरें आती रहती है. पीएम मोदी 20 अप्रैल को दाहोद के खारोद गांव में एक जनसभा को संबोधित करेंगे और इसी दौरान पशु केंद्र का उद्घाटन भी करेंगे.
केंद्र जिले में तेंदुए के हमलों को कम करने में मदद करेगा
दाहोद के डिप्टी वन संरक्षक आरएम परमार ने कहा कि केंद्र जिले में तेंदुए के हमलों को कम करने में मदद करेगा. दाहोद जिले में तेंदुओं की संख्या बढ़कर 143 हो गई है, हम अक्सर तेंदुए के घातक हमलों के साथ-साथ मानव इलाकों में तेंदुओं के भटकने के कारण घायल होते हैं. परमार ने कहा कि जिला वर्तमान में पंचमहल जिले के पावागढ़ में एक पशु देखभाल केंद्र पर निर्भर है जहां पकड़े गए जानवरों को रखा जाता है.
Gujarat News: गुजरात में सरकारी स्कूल का जायजा लेने पहुंचे मनीष सिसोदिया, जानें क्या कहा?
पिछली यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने तीन रोड शो किए
बता दें कि पीेएम मोदी ने पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित किये जाने के एक दिन बाद 11 मार्च को राज्य की यात्रा की थी. गुजरात की अपनी पिछली यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने तीन रोड शो किये थे. राज्य में विधानसभा चुनाव इस साल के आखिर में होने हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भी इस हफ्ते के आखिर में अपने गृह राज्य गुजरात की यात्रा करने की संभावना है.
Gujarat News: कांग्रेस का निशाना- बीजेपी की मानसिकता ‘ग्राम विरोधी’, जानें क्यों लगाया ये आरोप?