Gujarat News: गुजरात (Gujarat) के हिम्मतनगर (Himatnagar) और खंभात (Khambhat) शहरों में रविवार को रामनवमी (Rama Navami) के जुलूस के दौरान सांप्रदायिक झड़प हो गई. ये सांप्रदायिक झड़प दो समुदायों के बीच हुई. इस झड़प के दौरान जमकर पथराव हुआ, इसके अलावा बड़ी संख्या में दुकान और वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. इन्हें नियंत्रण करने के लिए पुलिस (Police) को आंसू गैस के गोले दागने पड़े.
क्या बोले अधिकारी
दो सुमदायों के बीच झड़प के बाद अधिकारियों ने बताया कि घायलों की संख्या अभी तक सही ज्ञात नहीं हो सकी है. उन्होंने बताया कि साबरकांठा जिले के हिम्मतनगर शहर के छपरिया इलाके में दोपहर बाद रामनवमी का जुलूस निकला. इस जुलूस में दो समुदायों के लोगों ने एक-दूसरे पर पथराव किया. अधिकारियों ने कहा, "पुलिस द्वार हालात पर नियंत्रण के लिए आंसू गैस के गोले दागने पड़े. इसके बाद स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए शहर के बाहर से अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाया गया."
क्यों हुआ विवाद
नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने बताया कि आणंद जिले के खंभात में रामनवमी जुलूस के दौरान झड़प हो गई. जिसमें पथराव किया गया तथा दो समूहों ने दुकानों और वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया. भगवान राम के जन्मदिन के रूप में मनाए जाने वाले रामनवमी के अवसर पर जुलूस निकाला गया.
ये भी पढ़ें-
UP News: राहुल गांधी के गठबंधन वाले बयान पर मायावती ने दिया जवाब, कहा- अपना बिखरा घर संभाल लें