Gujarat News: गुजरात प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सी आर पाटिल ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री के 21 अप्रैल को दाहोद जाने और एक आदिवासी सम्मेलन में भाग लेने की संभावना है. इसके साथ ही राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अगले महीने गुजरात दौरे पर आने की संभावना है. राष्ट्रपति स्टैच्यू ऑफ यूनिटी में न्यायिक अधिकारियों के सम्मेलन और पोरबंदर के पास माधवपुर में एक कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं.


अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं


पीएम मोदी के किसानों और महिला सम्मेलन में शामिल होने के लिए बनासकांठा जाने की भी संभावना है. हालांकि पीएम के दौरे की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, पार्टी सूत्रों ने कहा कि उनके इस क्षेत्र में एक रैली को संबोधित कर सकते हैं.


Gujarat News: पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष की पत्नी ने नेता पर लगाए घरेलू हिंसा और जान से मार देने की धमकी के आरोप


पाटिल ने मंगलवार को कहा था कि केंद्र सरकार ने गुजरात में आदिवासियों के विरोध के बाद विवादास्पद पार-तापी नर्मदा नदी-जोड़ने की परियोजना को हरी झंडी नहीं देने का फैसला किया है. इस साल के अंत में राज्य में चुनाव होने हैं. राज्य भाजपा के आदिवासी नेताओं ने भी केंद्र से इस परियोजना को आगे नहीं बढ़ाने की अपील की थी.


'उनका पहला कार्यक्रम दाहोद में होगा'


बुधवार को गांधीनगर में बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पाटिल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 अप्रैल को गुजरात का दौरा करेंगे. सुबह उनका पहला कार्यक्रम दाहोद में होगा. उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता इसे भव्य आयोजन बनाएंगे. उन्होंने कहा, 'कांग्रेस जहां गुजरात से जुड़े मुद्दों पर दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस करती है, वहीं बीजेपी कार्यकर्ता आदिवासी इलाकों में होने वाले कार्यक्रमों के लिए मीटिंग करते हैं. दोनों में यही अंतर है और इसी वजह से बीजेपी के उम्मीदवार चुने जा रहे हैं.


Gujarat HC: एक याचिका को लेकर पुलिसकर्मियों पर भड़का हाईकोर्ट, कहा- 'व्यक्तिगत विचार और विश्वास जो भी हो, वे घर पर रख कर आएं'