Gujarat News: गुजरात विधानसभा में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का सम्बोधन, इन बातों का किया ज़िक्र
Gujarat News: राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद अपनी दो दिवसीय गुजरात यात्रा पर हैं और आजादी का अमृत महोत्सव समारोह के तहत गुरुवार को विधानसभा को संबोधित किया
![Gujarat News: गुजरात विधानसभा में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का सम्बोधन, इन बातों का किया ज़िक्र Gujarat News, President Ramnath Kovind's address in Gujarat Assembly Gujarat News: गुजरात विधानसभा में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का सम्बोधन, इन बातों का किया ज़िक्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/24/0c0c8ce9fd0a9780ba2ec667fc168839_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gujarat News: राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद अपनी दो दिवसीय गुजरात यात्रा पर हैं और आजादी का अमृत महोत्सव समारोह के तहत गुरुवार को विधानसभा को संबोधित किया. यह संबोधन आजादी के 75 साल पूरे होने पर केंद्र सरकार के आजादी का अमृत महोत्सव समारोह का हिस्सा है. गुजरात विधानसभा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यह राष्ट्रपति का गुजरात विधानसभा में अब तक का पहला संबोधन है. इसकी घोषणा स्पीकर निमाबेन आचार्य ने बुधवार को प्रश्नकाल के बाद सदन के पटल से की.
गुजरात मॉडल ऑफ डेवलपमेंट एक अनुकरणीय उदाहरण के रूप में देखा जा रहा
पिछले कुछ वर्षों से, गुजरात मॉडल ऑफ डेवलपमेंट एक अनुकरणीय उदाहरण के रूप में देखा जा रहा है। विकास का यह मॉडल देश के किसी भी क्षेत्र एवं राज्य में कार्यान्वित किया जा सकता है। pic.twitter.com/YuliKlDAUS
— President of India (@rashtrapatibhvn) March 24, 2022 " title=
Gujarat News: गुजरात में प्रॉपर्टी की कीमतों में आने वाला है इतना उछाल, जानिए-क्या है वजह?
राष्ट्रपति ने कहा कि गुजरात के लोगों का देश-प्रेम विश्व-विख्यात है. श्री उमाशंकर जोशी ने गुजरात के लोगों की राष्ट्रीयता की भावना को बड़े ही सहज शब्दों में व्यक्त किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि जब गुजरात की एक नए राज्य के रूप में स्थापना की गयी, उसके बाद इस विधान-सभा ने राज्य के समग्र विकास के लिए अनेक कदम उठाये हैं.
राष्ट्रपति के पहुंचने के बाद पुलिस बैंड ने राष्ट्रगान बजाया
विधानसभा के सभी सदस्यों को सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर सदन में उपस्थित होने के लिए कहा गया था क्योंकि राष्ट्रपति के सुबह आने का समय 10 बजकर 50 बजे आने का समय बताया गया था. उनके सदन में पहुंचने के बाद पुलिस बैंड ने राष्ट्रगान बजाया. बता दें कि विधानसभा अध्यक्ष ने राष्ट्रपति के अभिभाषण के कारण सदन की कार्यवाही के कार्यक्रम में बदलाव की भी घोषणा की.
अध्यक्ष ने दी थी यह जानकारी
अध्यक्ष ने बुधवार को विधान सभा सदस्यों (एमएलए) को कुछ निर्देश भी दिए, और सदस्यों को सुबह 10.30 बजे तक अपनी सीट लेने के लिए कहा. राष्ट्रपति सुबह 10.45 बजे विधानसभा पहुंचेंगे. उनके सदन में पहुंचने के बाद पुलिस बैंड राष्ट्रगान बजाएगा.सदन के सभी सदस्यों को यह भी निर्देश दिया गया है कि जब तक राष्ट्रपति विदा नहीं हो जाते, तब तक वे अपना स्थान न छोड़ें.
Gujarat News: गुजरात में एक साल में होम लोन वितरण 65 % बढ़ा: एसएलबीसी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)