Gujarat News: कांग्रेस के चिंतन शिविर में बोले राहुल गांधी- एक तरफ वो लोग हैं जो लाठी खाते हैं दूसरी तरफ...
Gujarat: तीन दिवसीय दौरे पर गए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बड़े बयान दिए हैं. उन्होंने कहा कि एक तरफ़ वो लोग हैं, जो 24 घंटे लगे रहते हैं, दूसरी तरफ़ वो है जो एसी में बैठते हैं और मौज करते हैं
Gujarat News: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 की रणनीति बनाने के लिए कांग्रेस पार्टी ने अब यहां का रुख कर लिया है राहुल गांधी अपने तीन दिवसीय दौरे के लिए गुजरात के द्वारका पहुंचे. द्वारका के चिंतन शिविर में आयोजित अपने भाषण समारोह में राहुल गांधी ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला.
'एक तरफ काम के लोग और दूसरी तरफ परेशानी पैदा करने वाले'
गुजरात के द्वारका में चिंतन शिविर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी बीजेपी पर जमकर बरसे. राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी कुछ नेताओं को अपनी तरफ करने में लगी है. जितने लोगों को बीजेपी ले जाना है ले जाओ. आपको उन्हें कुछ लोगों को उपहार के रूप में भी देना होगा.
हाथ पकड़ना और हाथ मिलाना बीजेपी का काम है. हमें किसी का पैर पकड़ने की जरूरत नहीं है. राहुल गांधी ने कहा कि काम करने वाले ही आगे आएंगे. जो काम नहीं करता वो ले जाओ. एसी में बैठकर बात करने वालों को पैक कर बीजेपी को दे दो.
गुजरात के द्वारका में चिंतन शिविर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि करता कौन है और बोलता कौन है, इस पर कांग्रेस में डिस्कनेक्ट है. एक तरफ़ कांग्रेस में वो लोग हैं, जो 24 घंटे लगे रहते हैं, लाठी खाते हैं. दूसरी तरफ़ वो है जो एसी में बैठते हैं और मौज करते हैं और लंबे भाषण देते हैं.
उन्होंने आगे कहा कि गुजरात के लोगों को हमें कांग्रेस की लिस्ट दिखानी है कि एक तरफ़ काम के लोग हैं, ये लोग गुजरात को रास्ता दिखा देंगे. दूसरी तरफ़ वे लोग हैं, जो परेशानी पैदा करते हैं.
ट्रेनिंग देने के लिए आयोजित किया गया तीन दिवसीय शिविर
आपको बता दें कि 26 फरवरी से शुरू होने वाला यह तीन दिवसीय शिविर द्वारका में पार्टी कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग देने के लिए आयोजित किया गया है. यह शिविर गुजरात कांग्रेस प्रभारी रघु शर्मा के साथ गुजरात इकाई प्रमुख जगदीश ठाकोर की उपस्थिति में शुरू हुआ है.
गुजरात में 2017 विधानसभा चुनाव के समय भी राहुल गांधी ने मंदिरों का दौरा किया था और खुद को जनेउधारी ब्राह्मण कहा था. तब कई लोगों ने दावा किया था कि राहुल ने चुनाव में बीजेपी को हराने के लिए सॉफ्ट हिंदुत्व कार्ड खेला है.
Mehsana: अपने चाचा के साथ अफेयर के चलते महिला ने की 3 साल की बेटी की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार