Gujarat School Reopen: गुजरात में स्कूल-कॉलेज खुलने से फिर लौटी रौनक, छात्रों की 70 फीसदी उपस्थिति दर्ज
Gujarat Schools: गुजरात के स्कूल-कॉलेज खुलने के बाद दोबारा फिर रौनक लौटी है और साथ ही 70 फीसदी उपस्थिति भी दर्ज की गई. अब स्कूल और कॉलेज पूरी तरह से ऑफलाइन मोड में शुरू हो गए हैं.
![Gujarat School Reopen: गुजरात में स्कूल-कॉलेज खुलने से फिर लौटी रौनक, छात्रों की 70 फीसदी उपस्थिति दर्ज Gujarat News Schools and colleges reopen in Gujarat, 70 percent students attendance recorded Gujarat School Reopen: गुजरात में स्कूल-कॉलेज खुलने से फिर लौटी रौनक, छात्रों की 70 फीसदी उपस्थिति दर्ज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/10/ae952fc3aa594adc1418b23b8435c017_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gujarat School Reopen: गुजरात में दोबारा स्कूलों में रौनक देखने को मिली है, पिछले दो साल से ऑनलाइन मोड में चल रहे स्कूल और कॉलेज सोमवार से पूरी तरह से ऑफलाइन कक्षाओं में वापस शुरू हो गए हैं. स्कूल और कॉलेज खुलने के बाद स्कूलों में उपस्थिति 70 फीसदी से अधिक रही तो वहीं कॉलेजों में उपस्थिति भी काफी अधिक रही.
54.72 लाख छात्रों की उपस्थिति दर्ज की गई
अधिकारियों ने बताया कि राज्य में 95.45 लाख छात्र रजिस्टर्ड हैं.ऑफलाइन कक्षाओं के शुरू होने के बाद 54.72 लाख छात्रों की उपस्थिति दर्ज की गई है. अधिकारियों के मुताबिक यह आंकड़ा बढ़ने की उम्मीद है क्योंकि कई स्कूलों ने अभी उपस्थिति अपडेट नहीं की है. राज्य में 32,054 सरकारी स्कूल हैं और इनमें से 31,503 ने अपनी एटेंटेंड्स अपडेट कर ली है.
सरकारी प्राथमिक स्कूलों में उपस्थिति 64.77 फीसदी रही
अधिकारियों ने आगे बताया कि सरकारी प्राथमिक स्कूलों में उपस्थिति 64.77 फीसदी रही जो निजी स्कूलों की तुलना में काफी कम है. 13,979 निजी स्कूलों में से 9,268 स्कूलों ने अपनी अटेंडेस अपडेट की है. साथ ही उन्होंने बताया कि इन स्कूलों के 40.24 लाख छात्रों में से 25.83 लाख उपस्थित थे. माध्यमिक और उच्च माध्यमिक खंड में 1,483 स्कूल हैं. इनमें से 1,426 स्कूलों ने अपनी अटेंडेंस अपडेट की है. जहां 2.06 लाख विद्यार्थियों में से 1.79 लाख विद्यार्थियों की उपस्थिति प्राप्त हुई.
Election 2022: पांच राज्यों के चुनाव नतीजों का जिक्र करते हुए हार्दिक पटेल ने किया ये बड़ा दावा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)