Gujarat News: गांधीनगर में SRP के एक जवान ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या
Gujarat: गांधीनगर में 45 वर्षीय राज्य रिजर्व पुलिस के जवान ने रविवार को सेक्टर-27 में अपने बैरक में सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली.
Gujarat: गुजरात के गांधीनगर से एक बुरी खबर आई है. गांधीनगर में 45 वर्षीय एसआरपी (राज्य रिजर्व पुलिस) के जवान ने रविवार को सेक्टर-27 में अपने बैरक में सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. जवान ने आखिरी बार गांधीनगर में सचिवालय में सुरक्षा जांच चौकी पर काम किया था.
जवानों ने परमार को खून से लथपथ जमीन पर पाया
गांधीनगर के सेक्टर-21 पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मृतक धनजी परमार एसआरपी के ग्रुप-3 की ई कंपनी में कार्यरत था. सेक्टर 21 पुलिस की प्रभारी पीएल रागिनी खराडी ने कहा, "परमार को पिछले चार महीनों से सचिवालय में सुरक्षा बिंदु पर तैनात किया गया था. रविवार को परमार की कंपनी बनासकांठा के मदना स्थित अपने मुख्यालय जाने वाली थी और सभी अपना सामान पैक कर रहे थे. अचानक लोगों ने गोली चलने की आवाज सुनी, जल्द ही, एसआरपी जवानों ने परमार को खून से लथपथ जमीन पर पाया.
Gujarat News: गुजरात के भरूच में एक दर्दनाक हादसा, पुराना घर ढहने से तीन भाई-बहनों की मौत
जवान की मौके पर ही मौत
पुलिस सूत्रों ने बताया कि परमार ने अपनी ठुड्डी पर खुद को गोली मार ली और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि गोली उसकी खोपड़ी से निकली. अधिकारी ने कहा कि परमार को गांधीनगर के सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. अधिकारी ने कहा कि सिविल अस्पताल में पोस्टमॉर्टम किया गया और सेक्टर -21 पुलिस में दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया गया. पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. परमार करीब 25 साल से एसआरपी में कार्यरत थे और गुजरात में विभिन्न स्थानों पर तैनात थे. परिवार को जवान की मौत की सूचना दी गई.
Gujarat News: सूरत के कतरगाम में पुरानी इमारत की मुंडेर गिरी, हादेस में दो की मौत, कई मलबे में दबे