Gujarat News: लगभग सात महीने बाद वडोदरा में एसएसजी अस्पताल, मंगलवार को कोविड -19 रोगियों से मुक्त हो गया. इससे पहले पिछले साल 21 अगस्त को सरकारी अस्पताल के कोविड योद्धा आखिरी बार उत्सव के मूड में आए थे, जब पहली बार यहां एक भी कोविड-19 रोगी नहीं था. 


कोरोना वारियर्स ने मनाया जश्न


कोरोनोवायरस के खिलाफ 17 महीने की लंबी लड़ाई के बाद हेड नर्स, नर्स, वार्ड बॉय, रेजिडेंट डॉक्टर, इंटर्न के साथ-साथ वरिष्ठ डॉक्टरों ने गरबा की धुन पर नाचकर, मिठाइयों और गुलाबों का आदान-प्रदान करके इस अवसर का जश्न मनाया. एसएसजी अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ रंजन अय्यर ने कहा, "लंबे समय के बाद फिर से हमारे अस्पताल में एक भी कोविड -19 रोगी नहीं है.''


Gujarat HC: माफी मांगने के बाद वकील के खिलाफ अवमानना मामला किया बंद , पढ़ें पूरी खबर


आपको बता दें कि गुजरात में कोरोना की रफ़्तार अब कम हो चुकी है और नए कोरोना मामलों में लगातार कमी देखी जा रही है. गुजरात में मंगलवार को जहां 55 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए तो वहीं अहमदाबाद शहर में मंगलवार को 25 नए कोविड मामले दर्ज किए गए, जो सोमवार को 24 थे.


राज्य में एक मौत दाहोद से


गुजरात में मंगलवार को 72 कोरोना रोगियों के डिस्चार्ज होने के साथ अब एक्टिव मामले घटकर 244 हो गए है. पूरे गुजरात में, 816 एक्टिव मामले हैं जिनमें से पांच वेंटिलेटर पर हैं. गुजरात ने मंगलवार को 55 नए कोविड मामले दर्ज किए, जो सोमवार को 43 से मामूली बढ़ोतरी थी. अगर मौतों की बात करें तो राज्य में इकलौती मौत दाहोद जिले से दर्ज की गई.


Gujarat News: गुजरात में दो साल में 600 करोड़ रुपये से अधिक की शराब और ड्रग्स जब्त की गई, पढ़ें डिटेल