Gujarat News: गुजरात ने नीति आयोग के राज्य ऊर्जा और जलवायु सूचकांक-राउंड 1 (SECI) में बड़े राज्यों में टॉप रैंक हासिल की है. सरकारी थिंक टैंक की रिपोर्ट के अनुसार, गुजरात के बाद केरल और पंजाब का स्थान है. साथ ही छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और झारखंड जैसे राज्यों को सबसे नीचे रखा गया है. छोटे राज्यों में, गोवा सूचकांक में सबसे ऊपर है, उसके बाद त्रिपुरा और मणिपुर हैं.


इस आधार पर तय होता है मानक


स्टेट एनर्जी एंड क्लाइमेट इंडेक्स (एसईसीआई) राउंड-1 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को छह मानकों पर रैंक करता है - जिसमें बिजली वितरण कंपनियों (डिस्कॉम) का प्रदर्शन, सामर्थ्य और ऊर्जा की विश्वसनीयता, स्वच्छ ऊर्जा पहल, ऊर्जा दक्षता, पर्यावरणीय स्थिरता और नई पहल शामिल है.


Gujarat News: 'मेरी पत्नी को मिल रही अपहरण कर जान से मारने की धमकी', पति ने लगाया ससुराल वालों पर आरोप


इन मापदंडों में कुल 27 संकेतक शामिल हैं. SECI राउंड-1 स्कोर के परिणाम के आधार पर, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को तीन समूहों में वर्गीकृत किया गया है - फ्रंट रनर, अचीवर्स और एस्पिरेंट्स.


ये लोग रहे मौजूद


राज्य ऊर्जा और जलवायु सूचकांक-राउंड 1 सूचकांक नीति आयोग के उपाध्यक्ष डॉ राजीव कुमार ने जारी किया,  इस अवसर पर नीति आयोग के सदस्य डॉ वी. के सारस्वत तथा सीईओ अमिताभ कांत और विभिन्न सरकारी विभागों के सचिव और ऊर्जा क्षेत्र के हितधारक मौजूद रहे. बता दें कि राज्य ऊर्जा और जलवायु सूचकांक राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के लिए बेहतर नीतियों की योजना बनाने और कुशलतापूर्वक प्रबंधन के लिए होता है.


Gujarat: जमानत के मां का फेक हेल्थ सर्टिफिकेट पेश करना पड़ा महंगा, नारायण साई के खिलाफ दर्ज हुआ मामला