Gujarat News: सूरत के व्यापारी ने मुंबई के बांद्रा में एसयूवी से ऑटो को कुचला ,ऑटो चालक की मौत
Gujarat News: मुंबई के बांद्रा में सूरत के बिज़नेसमेन ने एक ऑटो को कुचल दिया जिसके बाद ऑटो ड्राइवर को अस्पताल भर्ती कराया गया और डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.आइये जानते हैं
Gujarat News: सूरत के एक व्यापारी ने सोमवार को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दरअसल व्यापारी ने मुंबई के बांद्रा में सेंट टेरेसा हाई स्कूल के पास तेज रफ्तार एसयूवी ऑटोरिक्शा को टक्कर मार दी. इस हादसे में ऑटोचालक की मौत हो गई. ऑटो ड्राइवर के ऊपर 11 सदस्यों के पालन पोषण की जिम्मेदारी थी.
एसयूवी तेज़ स्पीड में ऑटो से टकराई जिससे ऑटोचालक की मौत हो गई
गुजरात में एक प्रमुख टग बोट और शिपिंग सपोर्ट सर्विस प्रोवाइडर के निदेशक, आरोपी हातिम मालमपट्टीवाला भरूच में रजिस्टर्ड अपनी सेवन-सीटर जीप काफी तेज़ स्पीड में चला रहे थे जिसके बाद यह दुर्घटना हुई. दुर्घटनास्थल पर मौजूद रिक्शा चालकों और स्थानीय लोगों ने पीड़ित सुशील कुमार यादव को क्षतिग्रस्त रिक्शा से उतारकर भाभा अस्पताल पहुंचाया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
आरोपी पर इन धाराओं में मामलें दर्ज
यादव 11 सदस्यों के परिवार में अकेले कमाने वाले थे और उनकी जुड़वां बेटियों के लिए दूल्हे की तलाश के लिए मई में उत्तर प्रदेश में अपने घर जाने की योजना थी. बांद्रा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा, "मालमपट्टीवाला ने तेजी से भागने की कोशिश की, लेकिन इलाके में गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया. मंगलवार को उसे बांद्रा कोर्ट में पेश किया जाएगा. पुलिस ने बताया कि आरोपी का मेडिकल कराया गया है. जांच में पाया गया कि घटना के समय वह शराब के नशे में गाड़ी नहीं चला रहा था. उस पर आईपीसी की धारा 279 (रैश ड्राइविंग), 304 (ए) के तहत मौत का कारण और मोटर वाहन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें:-
UP Election 2022: गोरखपुर सदर सीट से CM Yogi के खिलाफ समाजवादी पार्टी ने इन्हें दिया टिकट