Gujarat News: गुजरात के सूरत के औद्योगिक क्षेत्र में खुले मैदान में कूड़ा जलाकर अलाव तापने के दौरान तीन लड़कियों की मौत हो गई. आशंका है कि कूड़ा जलाने से जहरीला धुंआ निकला होगा जिससे उनकी जान चली गई. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि यह घटना उस समय घटी जब पीड़िता दुर्गा महंतो (12), अमिता महंतो (14), और अनीता महंतो (8) शुक्रवार शाम को एक अन्य लड़की के साथ अलाव ताप रही थीं. पुलिस ने बताया कि यह सभी अलाव के चारो ओर घेरा बनाकर बैठी थीं.
अलाव तापने के दौरान 3 लड़कियों की मौत
सचिन जीआईडीसी-1 के पुलिस निरीक्षक जे.आर. चौधरी ने बताया, ‘‘अलाव तापने के दौरान लड़कियों ने उल्टी करना शुरू कर दिया और बेहोश हो गईं. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनमें से तीन की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि घटना में जीवित बची लड़की ने पुलिस को बताया कि अन्य तीनों लड़कियों की मौत संदिग्ध जहरीली गैस से हुई.
पोस्टमार्टम और फोरेंसिक जांच सामने आएगा पूरा सच
पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘हालांकि, मौत का सही कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और फोरेंसिक जांच के बाद पता चलेगा। प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है कि जहरीली गैस के कारण तीनों की मौत हुई है. सूरत सिविल अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. केतन नाइक ने बताया कि लड़कियों ने शायद कुछ जलाया होगा, जिससे जहरीला धुआं निकला और वे बेहोश हो गईं. उन्होंने बताया, ‘‘पोस्टमार्टम और फोरेंसिक जांच के बाद चीजें स्पष्ट होंगी.
इस घटना ने औद्योगिक क्षेत्रों में खुले मैदान में कूड़ा जलाने के खतरों को उजागर किया है. पुलिस अभी इस मामले की जांच के दौरान पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आग में जलने वाला रसायन कौन सा था. इससे पहले अंगीठी के धुंए से दम घुटने से कई लोग मौत के शिकार हो चुके हैं. लेकिन अलाव तापने के दौरान मौत का ये पहला मामला सामने आया है.
यह भी पढ़ें: गुजरात में सरकारी योजना का लाभ उठाने के लिए मरीज की कर दी एंजियोप्लास्टी, अस्पताल पर हुआ ये एक्शन