Gujarat: गुजरात से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. गुजरात के भरूच शहर में सोमवार को पुराना घर ढह जाने से एक लड़के और एक लड़की सहित तीन भाई-बहनों की मौत हो गई, जबकि एक छोटी बहन घायल हो गई. बी-डिवीजन पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि शहर के बंबाखाना इलाके में आज सोमवार सुबह एक मंजिला जीर्ण-शीर्ण घर ढह गया, जिसमें दस साल की बच्ची सहित चार भाई-बहन मलबे में फंस गए.


तीन भाई-बहनों की मौत, एक घायल


दमकल कर्मियों ने चारों को मलबे से निकाला और शहर के सिविल अस्पताल ले गए, जहां निशा गुर्जर (10), प्रिंस गुर्जर (14) और अंजना गुर्जर (22) को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.अधिकारी ने कहा कि उनकी बहन गायत्रीबेन (18) को बचा लिया गया और उनका इलाज चल रहा है.


Gujarat News: एशियाई लायंस सैंक्चुअरी के पास जंगल में लगी आग, बाल-बाल बचे जानवर


बीते शनिवार सूरत में हुआ हादसा


इससे पहले बीते शनिवार को भी सूरत के कतरगाम में एक ऐसा ही हादसा हुआ. यहां एक पुरानी इमारत की छत की मुंडेर गिरने से दो लोगों की मौत हो गई और कुछ अन्य लोग के मलबे में दब गए. मुंडेर गिरने  के समय मृतक जमीन पर थे और उसी दौरान यह दुखद हादसा हुआ. दमकल अधिकारियों के मुताबिक, हादसा शनिवार दोपहर करीब 12.30 बजे हुआ, जब  इमारत की मरम्मत और नवीनीकरण किया जा रहा था. दमकल टीमों ने दो लोगों को बचाया और उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.


Gujarat News: सूरत के कतरगाम में पुरानी इमारत की मुंडेर गिरी, हादेस में दो की मौत, कई मलबे में दबे