Gujarat News: अमेरिकन कंपनी ट्राइटन इलेक्ट्रिक व्हीकल्स ने कच्छ में प्लांट स्थापित करने के लिए समझौते पर किए साइन
Gujarat : अमेरिका स्थित ट्राइटन इलेक्ट्रिक व्हीकल्स ने गुजरात सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन पर साइन किए. इस समझौते के मुताबिक कच्छ जिले में इलेक्ट्रिक कमर्शियल व्हीकल प्रोडक्शन प्लांट स्थापित होगा
![Gujarat News: अमेरिकन कंपनी ट्राइटन इलेक्ट्रिक व्हीकल्स ने कच्छ में प्लांट स्थापित करने के लिए समझौते पर किए साइन Gujarat News: Triton Electric Vehicles signs agreement to set up plant in Kutch Gujarat News: अमेरिकन कंपनी ट्राइटन इलेक्ट्रिक व्हीकल्स ने कच्छ में प्लांट स्थापित करने के लिए समझौते पर किए साइन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/05/a8eeabd768ea6b60e1d7919485859784_original.webp?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gujarat News: अमेरिका स्थित ट्राइटन इलेक्ट्रिक व्हीकल्स ने गुजरात सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर साइन किए. गुजरात सरकार के साथ साइन हुए समझौते के मुताबिक कच्छ जिले में इलेक्ट्रिक कमर्शियल व्हीकल प्रोडक्शन प्लांट स्थापित करने के लिए 10,800 करोड़ रुपये का निवेश शामिल है. कंपनी शुरू में वित्तीय वर्ष 2022-23 के दौरान भुज में 645 एकड़ की ज़मीन पर प्लांट स्थापित करने के लिए 1,200 करोड़ रुपये का निवेश करेगी.
समझौते पर किए गए साइन
गुजरात सरकार की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, गांधीनगर में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की मौजूदगी में समझौते पर साइन किए गए. कंपनी के संस्थापक और सीईओ, हिमांशु पटेल और अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ राजीव गुप्ता ने समझौता ज्ञापन पर साइन किए. बता दें कि संयुक्त राज्य अमेरिका में, कंपनी इलेक्ट्रिक सेमी-ट्रक, एसयूवी, इलेक्ट्रिक सेडान, रक्षा इलेक्ट्रिक वाहन और इलेक्ट्रिक रिक्शा बनाती है.
Gujarat Crime: सेलफोन चोरी कर लाखों का चूना लगाता था यह शख्स, अब पुलिस की गिरफ्त में
एक मामले में गुजरात HC ने दिया ये आदेश
गुजरात हाईकोर्ट ने सोमवार को अहमदाबाद म्युनिसिपेलिटी कॉर्पोरेशन (एएमसी) को बिना फायर एनओसी और भवन उपयोग (बीयू) की इजाजत के बिना बिल्डिंग बनाने वालों पर दंडात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. एएमसी ने रिपोर्ट इसलिए नहीं दर्ज की ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि इमारतों द्वारा फायर एनओसी और बीयू की अनुमति प्राप्त की गई थी या नहीं.
Gujarat News: अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान के दौरे के बाद आप को झटका, पार्टी के 150 सदस्य बीजेपी में शामिल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)