(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Gujarat News: गुजरात में बैंक कर्मचारी की दो ग्राहकों ने जमकर की पिटाई, पुलिस ने किया गिरफ्तार
गुजरात में बैंक ऑफ इंडिया की एक शाखा में दो ग्राहकों ने बैंक में घुसकर एक कर्मचारी की पिटाई की है. वहीं इस घटना की शिकायत मिलने पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.
Gujarat News: गुजरात में पुलिस ने बैंक ऑफ इंडिया (BOI) की नडियाद शाखा में एक कर्मचारी पर हमला करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. मनीष धनगर बैंक ऑफ इंडिया की नडियाद-कपड़वंज शाखा में बतौर अधिकारी लोन डेस्क संभाल रहे हैं, जिनके साथ दो लोगों ने मारपीट की. इसके बाद शिकायत दर्ज कराई गई. पुलिस से शिकायत में धनगर ने कहा कि, शुक्रवार की दोपहर समर्थ ब्रह्मभट्ट नाम का एक ग्राहक शाखा पहुंचा और मुझे पीटना शुरू कर दिया. उसने मुझे तीन से चार थप्पड़ मारे और मुझे लात भी मारी. जब अन्य कर्मचारियों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो समर्थ का दोस्त पार्थ जो उसके साथ था उसने भी मेरे साथ मारपीट शुरु कर दी और मुझे लात मारी.
मनीष धनगर के मुताबिक समर्थ उनसे और बैंक से नाराज था क्योंकि बार-बार उन्हें हाउस इंश्योरेंस पॉलिसी की कॉपी जमा करने के लिए फोन किया जा रहा था. समर्थ ने फोन पर धमकी दी थी कि वह बीमा पॉलिसी जमा नहीं करेगा. समर्थ ने बैंक से होम लोन लिया था. ऑडिट के दौरान यह पाया गया कि ग्राहक ने अपनी गृह बीमा पॉलिसी जमा नहीं की थी, जिसकी जरुरत थी क्योंकि घर को बैंक के पास गिरवी नहीं रखा गया था. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
फर्जी नामों से बैंक अकाउंट
वहीं अहमदाबाद डिटेक्शन क्राइम ब्रांच (Ahmedabad Detection of Crime Branch) ने एक ऐसे रैकेट का भंडाफोड़ किया है, जहां सट्टेबाजों ने फर्जी नामों से 20 बैंकों में खाते खोले और 1400 करोड़ रुपये का लेनदेन किया. पुलिस उपायुक्त चैतन्य मांडलिक ने मीडिया को बताया कि, पुलिस को पता चला था कि आकाश की अनुमति के बिना इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) की ओधव शाखा में आकाश ओझा के नाम से एक बैंक खाता खोला गया था. उसके पहचान पत्रों का इस्तेमाल किया गया था और उसके हस्ताक्षर जाली थे. इस बैंक खाते से अप्रैल 2022 से जुलाई 2022 के बीच 170 करोड़ रुपये का लेन-देन हुआ था.