Clashes Between BJP-AAP workers in Surat:  गुजरात के सूरत के सरथाना इलाके में बीजेपी और आप कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई. इस मामले में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ दंगा करने और अवैध तरीके से जमा होने की प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार रात करीब साढ़े दस बजे कथित तौर पर आम आदमी पार्टी(आप) के संगठन सचिव राम धादुक और उनके छह सहयोगियों की पिटाई करने के मामले में 25 बीजेपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ रविवार को FIR दर्ज कराई गई.


बीजेपी के लोगों ने बेल्ट और डंडो से किया हमला


धादुक ने दावा किया कि वह और अन्य पार्टी कार्यकर्ता एक कार्यक्रम से लौट रहे थे तभी सड़क पर बीजेपी की भीड़ ने डंडों और बेल्ट से उन पर हमला कर दिया. उन्होंने कहा कि समूह ने दोबारा प्रचार करने पर जान से मारने की धमकी दी. धादुक ने दावा किया कि दंगा करने की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. अधिकारी ने बताया कि दूसरी प्राथमिकी बीजेपी कार्यकर्ता दिनेश देसाई की ओर से दर्ज कराई गई है, जिन्होंने धादुक सहित तीन आप कार्यकर्ताओं और चार अन्य पर गाली-गलौज करने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है.


विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज


सरथाना पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि दोनों प्राथमिकी रविवार शाम को भारतीय दंड संहिता की धारा-143 (अवैध रूप से एकत्र होने), 147 (दंगा करने), 323 (स्वेच्छा से नुकसान पहुंचाने), धारा 504 (अपमान करने के इरादे से उकसाना) और धारा 506(2) (आपराधिक इरादे से भड़काना) के तहत दर्ज की गई है. अधिकारी ने कहा कि अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है और मामले की जांच जारी है.


यह भी पढ़ें:


DRI ने गुजरात के पोर्ट से 17 करोड़ की विदेशी सिगरेट की जब्त, तीन गिरफ्तार


Gujarat Water Crisis: गुजरात में पानी संकट को लेकर AAP के बाद अब BJP सांसद ने साधा राज्य सरकार पर निशाना