(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Gujarat News: सूरत के कतरगाम में पुरानी इमारत की मुंडेर गिरी, हादेस में दो की मौत, कई मलबे में दबे
Surat: सूरत में कतरगाम इलाके में एक पुरानी इमारत की छत की मुंडेर गिर गई जिससे दो लोगों की मौत हो गई और कुछ अन्य लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है. जानिए
Gujarat News: सूरत में कतरगाम इलाके में एक पुरानी इमारत की छत की मुंडेर गिरने से दो लोगों की मौत हो गई और कुछ अन्य लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है. मुंडेर गिरने के समय मृतक जमीन पर थे और उसी दौरान यह दुखद हादसा हुआ. दमकल अधिकारियों के मुताबिक, हादसा दोपहर करीब 12.30 बजे हुआ, जब इमारत की मरम्मत और नवीनीकरण किया जा रहा.
अस्पताल ले जाने पर मृत घोषित किया गया
सूरत फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज (एसएफईएस) के एक अधिकारी ने कहा, दमकल टीमों ने दो लोगों को बचाया और उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. मलबे में कितने लोग फंसे हुए हैं, इसका पता नहीं चल पाया है. कार और दोपहिया समेत कई वाहन मलबे में दब गए. एक अधिकारी ने कहा, "मलबे के नीचे दबे वाहनों की संख्या का अभी पता नहीं चल पाया है. स्थानीय लोगों ने दावा किया कि घटनास्थल के आसपास कोई बैरिकेडिंग नहीं थी.
हरियाणा के गुरुग्राम में भी हुआ था ऐसा ही हादसा
यह पहली बार नहीं है कि मलबे में दबने से किसी मौत हुई हो, इससे पहले भी फरवरी में हरियाणा के गुरुग्राम में एक बहुमंजिला आवासीय इमारत का एक हिस्सा गिर गया जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो अन्य मलबे में दब गए. किन्टेल्स पाराडिसो हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में छठी मंजिल के अपार्टमेंट के लिविंग रूम का फर्श सबसे पहले नीचे गिरा और इसके बाद उसके नीचे की छतें और फर्श सीधे नीचे गिर गए.
Gujarat Weather Update: गुजरात में भीषण गर्मी ने किया जीना मुहाल, जानें क्या है आज मौसम का हाल