Jignesh Mewani On Hardik Patel: गुजरात के वडगाम से निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवाणी ने शुक्रवार को कांग्रेस के पूर्व नेता हार्दिक पटेल के कांग्रेस से इस्तीफा देने पर निशाना साधा है. मेवाणी ने कांग्रेस और उसके नेताओं को अपमानजनक शब्द बोलकर पार्टी से बाहर जाने पर हार्दिक पटेल की आलोचना की है.
कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं जिग्नेश
जिग्नेश मेवाणी, कांग्रेस का समर्थन करते रहे हैं. उनके 2022 के गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले आधिकारिक रूप से कांग्रेस में शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है. बता दें कि 28 वर्षीय हार्दिक पटेल ने तीन साल कांग्रेस में रहने के बाद इसी हफ्ते की शुरुआत में पार्टी में छोड़ दी थी.
हार्दिक ने वैचारिक मोर्चे पर समझौता किया- जिग्नेश
वडगाम से निर्दलीय विधायक मेवाणी ने मीडियाकर्मियों को बताया, "आपके पार्टी के साथ मतभेद हो सकते हैं. लेकिन (पटेल के लिए) यह कहना अनुचित है कि कांग्रेस गुजरात विरोधी है या भारत विरोधी. बीजेपी के प्रति आपका जो स्नेह विकसित हुआ है, वह दर्शाता है कि आपने कहीं न कहीं आपने वैचारिक मोर्चे पर समझौता किया है." उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हार्दिक पटेल को पूरा समर्थन दिया, जिससे वह गुजरात के कार्यकारी अध्यक्ष बन गए. जहां कांग्रेस ने हाल में चुनाव लड़ा, पटेल कई राज्यों में कांग्रेस के स्टार प्रचारक भी थे. मेवाणी ने कहा, "उनको पार्टी से अच्छे से निकलना था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ."
हार्दिक, अल्पेश कांग्रेस में हुए थे शामिल
गौरतलब है कि 2017 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने बीजेपी को टक्कर देने के लिए जिग्नेश मेवाणी, हार्दिक पटेल और ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर से गठबंधन किया था. अल्पेश ठाकोर ने 2019 में पार्टी छोड़ दी और बीजेपी में शामिल हो गए. साथ ही अल्पेश उसी वर्ष, राधनपुर सीट के लिए हुए उपचुनाव में हार गए, जिसे उन्होंने 2017 में जीता था. माना जा रहा है कि हार्दिक पटेल इस साल के अंत में गुजरात चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.