Gujarat News: विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के महानिदेशक डॉ टेड्रोस घेब्रेयसस ( Tedros Ghebreyesus)सोमवार से गुजरात '(Gujarat) के तीन दिवसीय दौरे पर होंगे, इस दौरान वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी( Narendra Modi)  के साथ कुछ कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. इसकी जानकारी अधिकारियों ने दी. राजकोट के कलेक्टर अरुण महेश बाबू ने रविवार को कहा कि घेब्रेयसस 18 अप्रैल को राजकोट पहुंचेंगे, जहां वह मंगलवार को जामनगर (Jamnagar) में डब्ल्यूएचओ ग्लोबल सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसिन (GCTM) के शिलान्यास कार्यक्रम के लिए पीएम मोदी के साथ शामिल होने से पहले रात भर रुकेंगे.


GCTM पारंपरिक चिकित्सा के लिए पहला और एकमात्र वैश्विक केंद्र होगा


उन्होंने कहा कि जीसीटीएम (GCTM) दुनिया भर में पारंपरिक चिकित्सा के लिए पहला और एकमात्र वैश्विक केंद्र होगा. बुधवार को घेब्रेयसस गांधीनगर में होंगे, जहां पीएम मोदी वैश्विक आयुष निवेश और नवाचार शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे. अधिकारियों ने कहा कि महात्मा मंदिर( Mahatma Mandir) में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय शिखर सम्मेलन में लगभग 90 प्रख्यात वक्ता और 100 प्रदर्शक शामिल होंगे. 


Gujarat News: PM मोदी ने सीएम भूपेंद्र पटेल को लिखा लेटर, की उनके कामों की सराहना


एयरपोर्ट रोड पर 35 एकड़ जमीन पर बनेगा


आपको बता दें कि ये संस्थान एयरपोर्ट रोड पर 35 एकड़ जमीन पर बनेगा. इससे पहले जामनगर में मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए केंद्रीय आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा था कि ये हम सभी के लिए बहुत बड़ी खबर है कि डब्ल्यूएचओ ने भारत में पारंपरिक दवाओं के लिए दुनिया का पहला केंद्र खोलने का फैसला किया है. ये उन लोगों के लिए एक बड़ी सफलता है जो उपचार की पारंपरिक प्रणाली के साथ जुड़े हुए हैं. इस केंद्र का शिलान्यास समारोह पीएम मोदी और डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक की उपस्थिति में आयोजित किया जाएगा.


Gujarat HC: अहमदाबाद में याचिकाकर्ता और पोक्सो आरोपी दामाद पर लगाया गया 20 हजार का जुर्माना, जानिए- क्या है मामला