Gujarat: पुलिस अधिकारी ने क्यों कहा - ट्रेन को पटरी से उतारने का जानबूझकर किया गया था प्रयास, जानिए क्या है मामला?
Gujarat: गुजरात के अहमदाबाद-भावनगर ट्रैक पर एक ट्रेन को पटरी से उतारने के प्रयास को विफल कर दिया गया. रेलवे कर्मचारी की सतर्कता की वजह से यह हादसा टला. जानिए
Gujarat: सोमवार को अहमदाबाद-भावनगर ट्रैक पर एक ट्रेन को पटरी से उतारने की कोशिश को नाकाम कर दिया गया. यह हादसा एक सतर्क रेलवे कर्मचारी की वजह से टला जिसने देखा कि मटोडा और मरोइया मार्ग पर रेल पटरियों को कंक्रीट स्लीपरों से जोड़ने वाली 234 क्लिप हटा दी गई हैं.
यह मामला अहमदाबाद-भावनगर ट्रैक का है
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक यह मामला अहमदाबाद-भावनगर ट्रैक का है जो मार्च में चालू हो जाएगा. स्थानीय पुलिस के अलावा अन्य एजेंसियों को भी इस मामले की जांच में शामिल किए जाने की संभावना है. अधिकारियों ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि मार्ग पर कोई यात्री ट्रेन नहीं चलती. हालांकि, उन्होंने कहा, यह केवल चोरी करने का प्रयास नहीं था क्योंकि क्लिप रेलवे पटरियों के किनारे झाड़ियों में फेंके गए थे.
ट्रेन को पटरी से उतारने का जानबूझकर किया गया था प्रयास
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, यह ट्रेन को पटरी से उतारने का एक जानबूझकर किया गया प्रयास था. अधिकारी ने कहा, मोरैया में मीटर गेज से ब्रॉड गेज में परिवर्तित होने के बाद हाल ही में ट्रैक को संरेखित किया गया था. ट्रायल के तौर पर सिर्फ मालगाड़ी और डेमू ट्रेनें ही पटरी पर चलाई जा रही थीं. आपको बता दें कि यह मामला अहमदाबाद-भावनगर ट्रैक का है जो मार्च में चालू हो जाएगा.
Surat: अंकलेश्वर में जश्न मनाने के दौरान हवाई फायरिंग करने वाले शख्स के खिलाफ मामला दर्ज