Mundra Port Drug Case: मुंद्रा बंदरगाह पर जब्त हेरोइन मामले में NIA का एक्शन, नौ आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल
Mundra Port Gujarat: गुजरात के मुंद्रा पोर्ट से जब्त भारी मात्रा में हेरोइन मामले में NIA ने बड़ा एक्शन लिया है. NIA ने कुल नौ आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया है.
National Investigation Agency: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (National Investigation Agency) ने 13 सितंबर, 2021 को गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह (Mundra Port) पर 3,000 किलोग्राम हेरोइन (Heroin) जब्त करने के मामले में सोमवार को यहां की एक विशेष अदालत में नौ आरोपियों के खिलाफ पूरक आरोप पत्र दायर किया. 17 सितंबर, 2021 से 19 सितंबर, 2021 के बीच मुंद्रा पोर्ट (Mundra Port) के कंटेनर फ्रेट स्टेशन से 21,000 करोड़ रुपये की हेरोइन (Heroin) जब्त की गई थी. इसे अर्ध-संसाधित तालक पत्थर की एक खेप में छुपाया गया था.
नौ आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल
मामला शुरू में राजस्व खुफिया निदेशालय (Directorate of Revenue Intelligence), गांधी धाम द्वारा दर्ज किया गया था और बाद में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (National Investigation Agency) द्वारा फिर से पंजीकृत किया गया था. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (National Investigation Agency) ने सरबजीत सिंह उर्फ सेठी, जन्नत गुल काकर, मुजाहिद शिनवारी, शमी उल्लाह, मोहम्मद लाल काकेर, इम्तियाज अहमद, इमरान अहमद, बलविंदर सिंह और जसवीर सिंह के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. एक अधिकारी ने कहा, "आज आरोपित आरोपी अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्करी नेटवर्क (International Drugs Trafficking Network) के सदस्य हैं, जो पंजाब, दिल्ली, गुजरात, यूपी और भारत के अन्य राज्यों में आगे वितरण के लिए अफगानिस्तान से हेरोइन (Heroin) की तस्करी में शामिल हैं."
राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने देशभर में की छापेमारी
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (National Investigation Agency) ने हाल ही में देश भर में छापेमारी के बाद दिल्ली के रहने वाले हरप्रीत सिंह तलवार उर्फ कबीर तलवार और प्रिंस शर्मा को गिरफ्तार किया था. तलवार सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं और दिल्ली में कई पबों के मालिक हैं. उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स के अनुसार, वह व्हाइट क्लब, प्लेबॉय क्लब, जज्बा लाउंज, आरएसवीपी क्लब, द वेलवेट रूम और एलआईटी लाउंज एंड बार के मालिक हैं.
ये भी पढ़ें: