Popular Front of India: पुरे देश में ‘पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया’ (पीएफआई) को लेकर कार्रवाई जारी है. देश में PFI के अलग-अलग ठिकानों पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है.. पुलिस लगातार पीएफआई के अलग-अलग ठिकानों पर छापामार कारवाई कर रही है. इस संबंध में पुलिस ने अब तक देशभर से सैकड़ों लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ जारी है. पीएफआई को लेकर अब गुजरात में कार्रवाई देखी जा रही है. गुजरात में पीएफआई के संबंध में पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि, गुजरात में कम से कम 10 लोगों को ‘पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया’ (Popular Front of India) से संबंधों के सिलसिले में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया.
पीएफआई के संबंध में गुजरात में NIA की कार्रवाई
गुजरात में आतंकवाद रोधी दस्ते (ATS) और राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) से कथित संबंधों को लेकर पूछताछ के लिए कम से कम 10 लोगों को हिरासत में ले लिया है. एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी है. गुजरात के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि एनआईए गुजरात समेत विभिन्न राज्यों में पीएफआई से जुड़े परिसरों पर छापेमारी कर रही है. अधिकारी ने कहा, “उन्होंने गुजरात पुलिस (Gujarat Police) और एटीएस की मदद से विभिन्न इलाकों से कम से कम 10 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.”
Amit Shah Gujarat Visit: आज अमित शाह के गुजरात दौरे का दूसरा दिन, इन मंदिरों में करेंगे पूजा-अर्चना
गुजरात में पीएफआई की राजनीतिक शाखा सक्रीय
गुजरात में पीएफआई की राजनीतिक शाखा सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) विशेष रूप से सक्रिय है और कुछ महीने पहले उसने अहमदाबाद में अपना कार्यालय खोला था. इससे पहले, देश में आतकंवादी गतिविधियों को समर्थन देने के आरोप में 22 सितंबर को राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) के नेतृत्व में विभिन्न एजेंसियों के अभियान के तहत इसी तरह छापेमारी की गई थी. उस दौरान 15 राज्यों में पीएफआई के 106 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया था.
ये भी पढ़ें: