Gujarat Medical College List: राष्ट्रीय चिकित्सा परिषद (एनएमसी) ने मंगलवार को राज्य में दो नए मेडिकल कॉलेजों को मंजूरी दी, एक पंचमहल जिले के गोधरा में और दूसरा पोरबंदर में. प्रत्येक कॉलेज में एमबीबीएस के लिए 100 सीटें होंगी. वर्तमान में राज्य में 30 मेडिकल कॉलेज हैं, जिनमें निजी, अनुदान प्राप्त और सरकारी संचालित कॉलेज शामिल हैं. राज्य में अब तक मेडिकल सीटों की कुल उपलब्धता 5,500 है. इन दो नए कॉलेजों से राज्य में मेडिकल सीटों की संख्या बढ़कर 5,700 हो जाएगी.


इन कॉलेजों को बनाने में कितना आएगा खर्च
टीओआई के अनुसार सूत्रों ने बताया कि राज्य में कुल पांच नए मेडिकल कॉलेज प्रस्तावित हैं, जिनमें से दो को एनएमसी की मंजूरी मिल गई है. अन्य तीन प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज राजपीपला, नवसारी और मोरबी में हैं. जिन दो नए कॉलेजों को मंजूरी दी गई है, वे कुल 660 करोड़ रुपये, प्रत्येक कॉलेज के लिए 330 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित किए गए हैं. सूत्रों ने कहा कि केंद्र सरकार लागत का 60 फीसदी वहन करेगी जबकि शेष 40 फीसदी राज्य सरकार द्वारा वित्त पोषित किया गया है.


Surat News: एफआईआर में नाम नहीं जोड़ने के बदले सब-इंस्पेक्टर ने मांगी थी रिश्वत, एसीबी ने जाल बिछाकर रंगे हाथों पकड़ा


प्रत्येक कॉलेज में 100-100 सीटें होंगी
सूत्रों ने बताया कि एनएमसी की टीमों ने 29 जुलाई को इन दोनों कॉलेजों का निरीक्षण किया था और एक हफ्ते से भी कम समय में मंजूरी जारी कर दी गई थी. सूत्रों ने बताया कि मंगलवार को एनएमसी की टीमों ने राजपिपला, नवसारी और मोरबी में तीन अन्य प्रस्तावित कॉलेजों का निरीक्षण किया. गुजरात के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव मनोज अग्रवाल ने कहा कि एनएमसी ने आज दो कॉलेजों को मंजूरी दे दी है. अग्रवाल ने कहा, “प्रत्येक में 100 एमबीबीएस सीटें होंगी. इससे राज्य के छात्रों को बड़े पैमाने पर मदद मिलेगी.” 


अन्य कॉलेजों को भी जल्द मिल सकती है अनुमति
उन्होंने कहा कि तीन और मेडिकल कॉलेजों के लिए एनएमसी की मंजूरी जल्द ही मिलने की उम्मीद है. नए कॉलेजों में प्रयोगशालाएं, पुस्तकालय, छात्रावास, ट्यूटर और पैरामेडिकल स्टाफ जैसी सुविधाएं होंगी. हाल ही में, गुजरात मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च सोसाइटी (GMERS) ने विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में शिक्षकों के रूप में कार्यरत 258 डॉक्टरों को इन प्रस्तावित मेडिकल कॉलेजों में स्थानांतरण आदेश जारी किए हैं.


ये भी पढ़ें:


Rajkot News: राजकोट में लूट की कोशिश नाकाम, बदमाशों ने पुलिस पर धारधार हथियार से किया हमला, चार गिरफ्तार