Watch: गुजरात में एक साथ 75000 महिलाओं के किया पारंपरिक नृत्य, गजब का दिखा नजारा
Gujarat News: गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने बावलियाली धाम में कहा कि भगवान कृष्ण के उपासक गोपालक समुदाय ने पशुपालन के क्षेत्र में भी महान योगदान दिया है.

Bharwad Community News: गुजरात के बावलियाली में भरवाड़ समुदाय की 75,000 से अधिक महिलाओं ने पारंपरिक हुडो रास नृत्य के साथ रिकॉर्ड बनाया है. जरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने अपने सोशल मीडिया पर नृत्य का वीडियो शेयर करते हुआ दावा किया. नृत्य के दौरान इस समुदाय की महिलाएं पारंपरिक परिधान में नजर आ रही हैं. सभी एक तरह की ड्रेस में बेहद ही खूबसूरत तरीके के साथ डांस करती हुई दिख रही हैं. हर्ष संघवी ने
सीएम भूपेंद्र पटेल बावलियाली धाम में रहे मौजूद
भरवाड़ समुदाय के आस्था केंद्र नागलखा बापा के धाम-बावलियाली में मंदिर के साढ़े चार सौ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित मंदिर के फिर से उद्घाटन महोत्सव और श्रीमद् भागवत कथा के रूप में गोप ज्ञान गाथा में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल खास तौर से मौजूद रहे.
View this post on Instagram
सीएम भूपेंद्र पटेल ने क्या कहा?
इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने संतों और महंतों की उपस्थिति में कहा, ''भगवान कृष्ण के उपासक गोपालक समुदाय ने पशुपालन के क्षेत्र में भी महान योगदान दिया है. उन्होंने रचनात्मक गतिविधियों में समाज की एकता का परिचय देकर समाज में विश्वास का माहौल भी बनाया है. इस अवसर पर भारवाड़ समाज की हजारों माताओं-बहनों ने पारंपरिक वेशभूषा धारण कर पारंपरिक हुडो महारास खेलकर रिकार्ड बनाया.''
PM मोदी ने भरवाड़ समुदाय से क्या आग्रह किया?
उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (20 मार्च) को गुजरात के भरवाड़ समुदाय से ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत प्राकृतिक खेती अपनाने और पेड़ लगाने का आग्रह किया. उन्होंने मुख्य रूप से मवेशी पालन करने वाले समुदाय से 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने में योगदान देने का भी आग्रह किया.
पीएम नरेंद्र मोदी अहमदाबाद के धोलेरा तालुका के बावलियाली धाम में एक धार्मिक आयोजन में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में इकट्ठा हुए समुदाय के सदस्यों को वर्चुअली संबोधित कर रहे थे. पीएम ने अपने संबोधन में कहा, “हमें अगले 25 वर्षों में विकसित भारत का निर्माण करना है और मुझे इसके लिए आपके समुदाय के समर्थन की जरूरत है. पहला कदम हमारे गांवों को विकसित बनाना है. मैं आपसे एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत प्राकृतिक खेती अपनाने और एक पेड़ लगाने का आग्रह करता हूं.”
इसके साथ ही उन्होंने बावलियाली धाम को आस्था, संस्कृति और धर्म का स्थान बताया. पीएम मोदी ने समुदाय से परिस्थितियों के अनुसार बदलने और अपनी बेटियों को कंप्यूटर सिखाने की अपील की. उन्होंने ये भी कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड पहले केवल किसानों को जारी किया जाता था. अब, हमने इसका लाभ पशुपालकों को भी दिया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
