Gujarat Paper Leak: गुजरात के बाहर के गिरोह ने किया पेपर लीक, GPSSP सदस्य ने किया खुलासा
Gujarat Junior Clerk Exam Cancelled: राधिका कचेरिया ने कहा, पूरे पेपर लीक कांड में गुजरात के बाहर के गिरोह शामिल हैं. गुजरात के बाहर के एक गिरोह ने पेपर उड़ाया था.
Paper Leak: गुजरात में सरकारी जूनियर क्लर्क भर्ती परीक्षा का पेपर लीक (Gujarat Junior Clerk Exam Paper Leak) हो गया है. इसकी वजह से आज होने वाला एग्जाम कैंसिल (Gujarat Junior Clerk Exam Cancelled) कर दिया गया है. इस मामले में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है. वडोदरा पुलिस को युवक के पास से पर्चे की कॉपी मिली, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. आज सुबह 11 बजे यह परीक्षा होनी थी. इसमें 1181 पदों के लिए 9 लाख उम्मीदवारों ने फॉर्म भरे थे. उमीदवारों को परीक्षा केंद्र पर नहीं जाने की सूचना दी गई है. वहीं इस मामले पर गुजरात पंचायत सेवा चयन बोर्ड के सदस्य राधिका कचेरिया ने कहा है कि, गुजरात के बाहर के गिरोह ने पेपर लीक किया है.
और क्या कहा राधिका कचेरिया ने
गुजरात पंचायत सेवा चयन बोर्ड जूनियर क्लर्क परीक्षा पेपर लीक परीक्षा रद्द होने के बाद एबीपी न्यूज़ से पूरे मामले पर गुजरात पंचायत सेवा चयन बोर्ड के सदस्य राधिका कचेरिया ने बात की और कहा कि पेपर रद्द करने का निर्णय आज सुबह खबर मिलने के बाद लिया गया, क्योंकि परीक्षा का एक हिस्सा लीक हो गया था. जब मीडिया ने व्यवस्था पर सवाल उठाया तो उन्होंने कहा कि पूरे पेपर लीक कांड में गुजरात के बाहर के गिरोह शामिल हैं. राधिका कचेरिया ने मीडिया के सामने कहा कि गुजरात के बाहर के एक गिरोह ने पेपर उड़ाया था.
आज सुबह होनी थी यह परीक्षा
वहीं अभी यह साफ नहीं है कि पेपर दोबारा कब होगा. पेपर रद्द होने की वजह से कुल नौ लाख 53 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों की मेहनत पर पानी फिर गया है. वे बहुत परेशान हैं. परीक्षा के लिए सभी तैयारियां कर ली गईं थीं. यह परीक्षा आज यानी 29 जनवरी को सुबह 11 से 12 बजे के बीच होनी थी.
Petrol Diesel Price: आज क्या हैं पेट्रोल-डीजल के रेट, जानें प्रमुख राज्यों में तेल की नई कीमत