Gujarat Paper Leak: गुजरात में दाहोद जिला पुलिस ने रविवार को बोर्ड के दसवीं पेपर के कथित "लीक" हो जाने के संबंध में पांच में से चार लोगों को गिरफ्तार किया. दाहोद के संजेली पुलिस थाने में GSHSEB के जोनल डायरेक्टर लालसिंह गावसिंह डांगी की शिकायत पर परीक्षा में बैठने वाले एक छात्र के माता-पिता सहित पांच आरोपियों पर मामला दर्ज किया गया था.
कैसे हुआ पेपर लीक
एफआईआर में कहा गया है कि डांगी को सूचना मिली थी कि 10 वीं कक्षा का हिंदी का प्रश्नपत्र उत्तरों के साथ एक आरोपी घनश्याम चारेल के सोशल मीडिया पेज पर दोपहर 1.48 बजे लीक किया गया है. चारेल को साथी सुरेश दलसिंह डामोर से 11.52 बजे अपने मोबाइल फोन पर एक मैसेज के जरिए पेपर मिला था.
पूछताछ करने पर, डामोर ने अधिकारियों को बताया कि उसका बेटा चिराग बोर्ड की परीक्षा दे रहा था और उसके हिंदी पेपर में मदद करने के लिए, डामोर ने महिसागर जिले के संतरामपुर निवासी शैलेश मोती पटेल से संपर्क किया, जो कि एक टीचर है.
चारों लोगों को किया गिरफ्तार
पटेल ने बदले में दाहोद जिले के सिंगवाड़ तालुका निवासी अपने पूर्व छात्र अमित भरत तवियाद से संपर्क किया और उनसे किसी स्रोत से प्रश्न पत्र की एक कॉपी प्राप्त करने के लिए कहा. एफआईआर में कहा गया है कि तवियाद ने शनिवार को सुबह 10.47 बजे उत्तर के साथ प्रश्नपत्र की एक कॉपी उसे भेजी. राज्य बोर्ड के गोपनीय प्रश्नपत्र को जानबूझकर सार्वजनिक करने के आरोप में सभी पांचों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.