Gujarat Paper Leak: क्लास 10 के कथित हिंदी पेपर लीक मामले में एक पुलिस हिरासत में तो पांचवा भी गिरफ्तार
Gujarat : दाहोद की एक स्थानीय अदालत ने गुजरात माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के दसवीं कक्षा के कथित पेपर लीक मामले में गिरफ्तार चार आरोपियों में से एक को सोमवार को पुलिस हिरासत में भेज दिया.
Gujarat Paper Leak: दाहोद की एक स्थानीय अदालत ने गुजरात माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSHSEB) के दसवीं कक्षा के कथित पेपर लीक मामले में गिरफ्तार चार आरोपियों में से एक को सोमवार को पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. साथ ही बाकी तीन आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया. इस बीच, पांचवां आरोपी जो काफी समय से फरार चल रहा था उसे भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
क्या है पूरा मामला?
दाहोद के संजेली पुलिस थाने में GSHSEB के जोनल डायरेक्टर लालसिंह गावसिंह डांगी की शिकायत पर परीक्षा में बैठने वाले एक छात्र के माता-पिता सहित पांच आरोपियों पर मामला दर्ज किया गया था. एफआईआर में कहा गया था कि डांगी को सूचना मिली थी कि 10 वीं कक्षा का हिंदी का प्रश्नपत्र उत्तरों के साथ एक आरोपी घनश्याम चारेल के सोशल मीडिया पेज पर दोपहर 1.48 बजे लीक किया गया है.
चारेल को साथी सुरेश दलसिंह डामोर से 11.52 बजे अपने मोबाइल फोन पर एक मैसेज के जरिए पेपर मिला था. पूछताछ करने पर, डामोर ने अधिकारियों को बताया कि उसका बेटा चिराग बोर्ड की परीक्षा दे रहा था और उसके हिंदी पेपर में मदद करने के लिए, डामोर ने महिसागर जिले के संतरामपुर निवासी शैलेश मोती पटेल से संपर्क किया, जो कि एक टीचर है.
पूरे लिंक की गहन जांच की जरूरत
सोमवार को पटेल, डामोर और दो अन्य आरोपियों को स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां पुलिस ने इस आधार पर रिमांड मांगा कि पेपर लीक के पूरे लिंक की गहन जांच की जरूरत है. पुलिस ने अदालत को यह भी बताया कि यह जांच का विषय है कि क्या आरोपी ने बड़े फायदे के लिए अपराध किया है और क्या लीक हुए प्रश्न पत्र की तलाश में और लोग शामिल थे.