Gujarat Part Time Teachers Movement: गुजरात के कॉलेजों (Gujarat College) में कार्यरत पार्ट-टाइम शिक्षकों (Part-time Teachers) ने उन्हें स्थाई कर्मचारी बनाने की मांग को लेकर सोमवार से आंदोलन शुरू कर दिया है. यहां मौजूद सभी शिक्षकों ने विरोध के तौर पर काले कपड़े पहने हैं. शिक्षकों ने गुजरात (Gujarat) विश्वविद्यालय के कुलपति को खून से लिखा एक ज्ञापन भी सौंपा है. शिक्षकों ने वीसी को काला गुलाब भी भेंट किया और वीसी कार्यालय के सामने बैठकर राम धुन गाया. गुजरात के शिक्षकों (Gujarat Teachers) ने कहा कि, जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती तब तक आंदोलन जारी रहेगा. अपनी मांग को लेकर सभी शिक्षक देते हुए हैं.


मांग पूरी नहीं होने तक जारी रहेगा आंदोलन
गुजरात पार्ट-टाइम लेक्चरर्स एसोसिएशन (Gujarat Part-time Lecturers Association) ने पिछले हफ्ते घोषणा की थी कि शिक्षक अपने 5 सितंबर के विरोध के दौरान काले कपड़े पहनकर विरोध करेंगे. एसोसिएशन ने कहा कि जब तक सरकार मांग नहीं मानती तब तक हम काली पट्टी बांधे रहेंगे. शिक्षकों ने कहा कि पहले गुजरात सरकार (Gujarat Government) ने उन्हें आश्वासन दिया था कि उन्हें स्थाई कर्मचारी बनाया जाएगा. इस मामले में शिक्षकों ने कहा, अभी तक कुछ नहीं किया गया है, और लगभग 115 शिक्षक अभी भी पार्ट-टाइम कर्मचारियों के रूप में काम करते हैं.


Surendranagar Accident News: सुरेंद्रनगर में बड़ा सड़क हादसा, सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई वैन, तीन की मौत


शिक्षकों ने कहा कि उनमें से कुछ एक दशक से अधिक समय से उस पद पर मौजूद हैं. आंदोलन में असिस्टेंस लेक्चरर्स (Assistant Lecturers) ने भी भाग लिया था. वे मांग कर रहे हैं कि वेतन संशोधन (Salary Revision) प्राप्त करने के लिए उनके पांच साल के निश्चित वेतन कार्यकाल को निरंतर माना जाए.


ये भी पढ़ें:


Mehsana News: मेहसाणा पुलिस का बड़ा खुलासा, IELTS परीक्षा रैकेट का भंडाफोड़, 45 लोगों के खिलाफ केस दर्ज