Gujarat Politics: पाटीदारों के बेहतर प्रतिनिधित्व को लेकर चर्चा में जुटे कांग्रेस के पटेल नेता, इस मुद्दे पर हुई बातचीत
Gujarat Assembly Election: गुजरात में पाटीदार प्रतिनिधित्व पर चर्चा शुरू हो गई है. इसको लेकर कांग्रेस नेताओं ने खोडलधाम मैनेजिंग ट्रस्टी और लेउवा पटेल नेता नरेश पटेल से मुलाकात की है.
Gujarat Election: गुजरात की राजनीति में पाटीदार प्रतिनिधित्व पर चर्चा करने के लिए पटेल समुदाय के राज्य कांग्रेस नेताओं ने खोडलधाम मैनेजिंग ट्रस्टी और लेउवा पटेल नेता नरेश पटेल से मुलाकात की. कांग्रेस प्रवक्ता और पाटीदार नेता मनहर पटेल ने बताया, "एजेंडा नरेश पटेल से समुदाय से आने वाले राजनीतिक नेताओं के लिए एक संरक्षक की भूमिका निभाने के लिए अनुरोध करना था. यहां तक कि इस बात पर भी चर्चा हुई कि कैसे पाटीदार नेताओं को कांग्रेस में बने रहने और पार्टी न छोड़ने के लिए राजी किया जाए."
60 से 65 सीटें सवर्ण पाटीदारों से प्रभावित
पटेल ने आगे कहा, "सबसे बड़ी चुनौती यह है कि यह दिखाने के लिए एक छवि बनाई जा रही है कि कांग्रेस पाटीदार विरोधी है और पाटीदार नेताओं को महत्व नहीं देती है. इसलिए पार्टी के भीतर पाटीदार नेताओं के हितों की रक्षा के लिए एक समन्वय समिति का गठन किया जाएगा." गुजरात में 182 विधानसभा सीटों में से कम से कम 60 से 65 सीटें सवर्ण पाटीदारों से प्रभावित हैं.
Gujarat: गुजरात कांग्रेस ने महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर BJP को घेरा, शनिवार को बुलाया बंद
पाटीदार समुदाय ने किया ये बड़ा दावा
पाटीदार समुदाय का दावा है कि राज्य में उनका वोट 18 फीसदी है. नरेश पटेल को लेउवा पटेल उपजाति में बड़ा नेता माना जाता है. पर्दे के पीछे उनकी भूमिका कम से कम सौराष्ट्र में चुनाव परिणामों को प्रभावित कर सकती है. दोनों प्रमुख राजनीतिक दलों ने 2017 के विधानसभा चुनावों में प्रत्येक में कम से कम 50 उम्मीदवारों को नामित किया था.
कांग्रेस ने कल गुजरात बंद बुलाया
गुजरात कांग्रेस ने महंगाई और बेरोजगारी के विरोध में शनिवार को सांकेतिक बंद का आह्वान किया है. कांग्रेस ने ट्रेडर्स और अन्य व्यापारियों से सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक अपने शटर बंद करने की अपील की है. पार्टी की प्रदेश यूनिट के अध्यक्ष जगदीश ठाकोर ने लोगों से महंगाई, बेरोजगारी के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराने और संविदा कर्मियों को नियमित नौकरी दिलाने के लिए बंद में शामिल होने की अपील की.
ये भी पढ़ें: