Porbandar News: गुजरात के पोरबंदर में एक जन वितरण प्रणाली (Public Distribution Dystem) यानी पीडीएस के एक गोदाम से गेहूं और चावल गायब हो गया है. जांच में एक करोड़ रुपये से भी अधिक का अनाज गायब होने की बात सामने आई है. ये बात सामने आने के बाद सरकार ने गोदाम को सील कर दिया है. पोरबंदर जिला प्रशासन ने जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) के गोदाम को सील कर जांच भी शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि विभाग आंतरिक जांच के बाद दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी में है. 


रनवाव पीडीएस गोदाम से गायब है 7000 बोरा गेहूं और चावल 


जिला नागरिक आपूर्ति अधिकारी हीराल देसाई ने मीडियाकर्मियों को बताया कि रनवाव पीडीएस गोदाम से करीब 7000 बैग गेहूं और चावल गायब हैं. गायब गेहूं और चावल की कीमत एक करोड़ से 1.5 करोड़ रुपये के बीच बताई जा रही है. इसलिए गोदाम को सील कर दिया गया है. अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद विस्तृत रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपी जाएगी. सूत्रों के मुताबिक जनवरी के पहले सप्ताह में निरीक्षण के लिए एक थर्ड पार्टी ऑडिटर की टीम आई थी.


थर्ड पार्टी ऑडिटर को वास्तविक स्टॉक और रजिस्टर के स्टॉक में मिला अंतर 


इस थर्ड पार्टी ऑडिटर ने निरीक्षण के दौरान गड़बड़ी देखी. उन्होंने पाया कि वास्तविक स्टॉक कुछ और दिखा रहा था जबकि रिकॉर्ड में मौजूद आंकड़े कुछ और बता रहे थे. इस बेमेल स्थिति को देखने के बाद ऑडिटर ने इसकी जानकारी तुरंत जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को दी. पोरबंदर की उप प्रबंधक उषाबेन भोये ने दावा किया है कि उन्होंने दिसंबर में ही बेमेल नोटिस किया था और दिसंबर में ही रिपोर्ट दर्ज की थी.


ये भी पढ़ें:


Gujarat Firing: गुजरात में आरोपियों के हौंसले बुलंद, शराब तस्करों और पुलिस के बीच हुई गोलीबारी, एक कार जब्त