PM Modi Gujarat Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार की शाम अहमदाबाद पहुंचे.  राज्यपाल आचार्य देवव्रत और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया. पीएम मोदी दो दिनों (17 जून और 18 जून) के गुजरात दौरे पर हैं.

  अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी 21,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास समारोह सहित कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे. 18 जून को पीएम मोदी की मां का जन्मदिन है, ऐसे में वे अपनी मां से मुलाकात कर सकते हैं.


कल की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा कई मायनों में खास होने वाली है. जनसभा में भारी भीड़ के मौजूद रहने की उम्मीद है. सभा में पीएम मोदी इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) में भीड़ के बीच दिखाई देंगे. राज्य के राजस्व मंत्री राजेंद्र त्रिवेदी, गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री प्रदीप परमार और अन्य लोग गुरुवार को शहर में पीएम के दौरे की तैयारियों की निगरानी के लिए दिन भर मौजूद रहे.


त्रिवेदी ने मीडियाकर्मियों से कहा कि वह दिन ऐतिहासिक होगा और लोग पीएम के स्वागत के लिए उत्सुक हैं. उन्होंने कहा कि शहर भर में बैनर और होर्डिंग लगाए गए हैं. यह सुनिश्चित करने के लिए कि लोग पीएम का अभिवादन कर सकें इसके लिए एक खास व्यवस्था की गई. इसके लिए पीएम मोदी को एक इलेक्ट्रिक वाहन से ले जाया जाएगा, जिसे कार्यक्रम स्थल के अंदर तैयार किया गया है. परमार ने कहा कि शनिवार को पीएम के कार्यक्रम में नया कीर्तिमान स्थापित होगा.


Gujarat Corona Update: एक्टिव केस ने तोड़ा पिछले 104 दिनों का रिकॉर्ड, संख्या 1100 के पार, जानें- अहमदाबाद का हाल


करोड़ों की सौगात देंगे पीएम मोदी


सांघवी ने कहा कि पीएम मोदी 21,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे या काम की शुरुआत करेंगे. इन परियोजनाओं में रेलवे की 16,000 करोड़ रुपये की परियोजनाएं शामिल हैं. वे पीएम आवास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे या 1,41,000 परिवारों के लिए आवास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. उन्होंने कहा कि महिलाओं में कुपोषण से निपटने के लिए मुख्यमंत्री मातृ शक्ति योजना भी प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की जाएगी.


ये भी पढ़ें: Ahmedabad Metro: अहमदाबाद के लोगों के लिए खुशखबरी, अगस्त के अंत तक मेट्रो का होगा उद्घाटन, जानें- अपडेट