PM Modi Gujarat Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को गुजरात में करीब 3,050 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस दौरान पीएम मोदी ने शुक्रवार को नवसारी में 'गुजरात गौरव अभियान' में भी हिस्सा लिया. प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, इन परियोजनाओं से क्षेत्र में पानी की आपूर्ति में सुधार के साथ-साथ कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने और जीवन में आसानी को बढ़ाने में मदद मिलेगी. बाद में पीएम मोदी नवसारी में एएम नाइक हेल्थकेयर कॉम्प्लेक्स और निराली मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल का उद्घाटन करेंगे.
पीएम मोदी के कार्यक्रमों की पूरी लिस्ट
प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार सुबह करीब 10:15 बजे पीएम मोदी नवसारी में 'गुजरात गौरव अभियान' के दौरान कई विकास पहलों का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. दोपहर करीब 12:15 बजे वह नवसारी में एएम नाइक हेल्थकेयर कॉम्प्लेक्स और निराली मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल का उद्घाटन करेंगे. दोपहर लगभग 3:45 बजे, प्रधानमंत्री अहमदाबाद के बोपल में भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष संवर्धन और प्राधिकरण केंद्र (IN-SPACe) के मुख्यालय का उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री 'गुजरात गौरव अभियान' नाम के एक कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे.
Gujarat News: उत्तर प्रदेश विधानसभा पहुंचे गुजरात के विधायक, ई-विधानसभा के कामकाज का तरीका देखा
नवसारी में करेंगे 3,050 करोड़ रुपये की विकास पहल का उद्घाटन
जिसके दौरान वह नवसारी के एक आदिवासी क्षेत्र खुदवेल में लगभग 3,050 करोड़ रुपये की विकास पहल का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इसमें 7 परियोजनाओं का उद्घाटन, 12 परियोजनाओं का शिलान्यास और 14 परियोजनाओं का भूमि पूजन शामिल है. प्रधानमंत्री 961 करोड़ रुपये की तापी, नवसारी और सूरत जिलों के निवासियों के लिए 13 जलापूर्ति परियोजनाओं के लिए भूमि पूजन करेंगे. बाद में वह लगभग 586 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित मधुबन बांध स्थित एस्टोल क्षेत्रीय जल आपूर्ति परियोजना का उद्घाटन करेंगे.
यह जल आपूर्ति इंजीनियरिंग कौशल का चमत्कार है. साथ ही प्रधानमंत्री 163 करोड़ रुपये की 'नल से जल' परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद, प्रधान मंत्री क्षेत्र के स्थानीय निवासियों के लिए कई बिजली और पानी आधारित परियोजनाओं का उद्घाटन और आधारशिला रखेंगे.
ये भी पढ़ें-
Ahmedabad Corona Update: अहमदाबाद में कोरोना विस्फोट, मिले 62 नए केस, बीते 100 दिनों में सबसे अधिक