Gujarat Rain: पीएम मोदी ने फोन पर गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल से की बात, मौजूदा हालात की जानकारी ली
Gujarat Rain News: गुजरात में लगातार भारी बारिश हो रही है. इस बीच पीएम मोदी ने गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल से फोन पर बात की है. उन्होंने हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है.
![Gujarat Rain: पीएम मोदी ने फोन पर गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल से की बात, मौजूदा हालात की जानकारी ली Gujarat PM Modi spoke to CM Bhupendra Patel on phone inquired about flood situation assured of all possible help Gujarat Rain: पीएम मोदी ने फोन पर गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल से की बात, मौजूदा हालात की जानकारी ली](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/11/0944b2d899cf1f2d0ee117ba31d425221657537733_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
PM Modi talks to Gujarat CM: गुजरात में मानसून के आने के बाद से ही गुजरात में लगातार भारी हो रही है. कई इलाकों में हो रही भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालत बने हुए हैं. गुजरात में भारी बारिश के कारण कई इलाकों में बाढ़ आ गई है. गुजरात में हो रही भारी बारिश और बाढ़ के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इस बीच गुजरात में भारी बारिश और बाढ़ की जानकारी लेने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल से फोन पर बात की. प्रधानमंत्री मोदी ने फोन पर बातचीत कर राज्य में व्यापक और भारी बारिश से पैदा हुई विकट स्थिति के बारे में जानकारी ली.
प्रधानमंत्री मोदी ने हर संभव मदद का दिलाया भरोसा
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने प्रधानमंत्री मोदी को पिछले 48 घंटों में राज्य भर में हुई भारी बारिश, विशेष रूप से दक्षिण और मध्य गुजरात क्षेत्र में और इसके परिणामस्वरूप उत्पन्न स्थिति के बारे में पूरी जानकारी दी. गुजरात सीएम पीआरओ से मिली जानकारी के अनुसार, बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार स्थिति से निपटने के लिए एनडीआरएफ सहित सभी आवश्यक सहायता प्रदान करेगी.
Gujarat Rain: गुजरात में भारी बारिश के बाद बुलाई गई उच्च स्तरीय बैठक, भारी बारिश से अब तक 61 की मौत
भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त
गुजरात में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. भारी बारिश के कारण पूरे गुजरात के कम से कम 174 गांवों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई है. आईएमडी ने सोमवार को दक्षिण और मध्य गुजरात के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है. आपको बता दें कि गुजरात में हुई भारी बारिश के कारण अब तक 61 लोगों की मौत हो चुकी है. कई गांव की सड़कें बाढ़ के पानी की चपेट में आ चुकी है तो वहीं नेशनल हाईवे भी पूरी तरह से प्रभावित है.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)