PM Modi Gujarat Visit: 10 जून को आदिवासी सभा को करेंगे संबोधित पीएम मोदी, अमित शाह रहेंगे मौजूद
PM Modi Gujarat Visit: पीएम मोदी 10 जून को गुजरात के एक दिवसीय यात्रा पर रहेंगे. इस दौरान पीएम मोदी एक अस्पताल का शुभारंभ और IN-SPACe के मुख्यालय का उद्घाटन करेंगे.
![PM Modi Gujarat Visit: 10 जून को आदिवासी सभा को करेंगे संबोधित पीएम मोदी, अमित शाह रहेंगे मौजूद Gujarat PM Modi will address tribal gathering on June 10 Amit Shah will be present here is list of programs PM Modi Gujarat Visit: 10 जून को आदिवासी सभा को करेंगे संबोधित पीएम मोदी, अमित शाह रहेंगे मौजूद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/08/0c09066918f72db6f950277c75680355_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gujarat Visit of PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 10 जून को गुजरात (Gujarat )की अपनी एक दिवसीय यात्रा के दौरान एक आदिवासी सभा को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी नवसारी में एक बहु-विशिष्ट अस्पताल का शुभारंभ करेंगे. पीएम भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष संवर्धन और प्राधिकरण केंद्र (IN-SPACe) के मुख्यालय का भी उद्घाटन करेंगे.
पीएम मोदी करेंगे संबोधित
प्रधानमंत्री लगभग छह वर्षों के बाद 18 जून को वडोदरा शहर का भी दौरा करेंगे. उनके अजवा रोड पर हवाई अड्डे से लेप्रोसी ग्राउंड तक एक रोड शो में भाग लेने की उम्मीद है. गुजरात सरकार के प्रवक्ता और शिक्षा मंत्री जीतू वघानी ने मंगलवार को कैबिनेट ब्रीफिंग के बाद कहा कि 10 जून को अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी दक्षिण गुजरात में नवसारी जिले के चिखली तालुका के खुदवेल गांव में एक सम्मेलन को संबोधित करेंगे.
बड़ी संख्या में जमा होंगे आदिवासी
इस आयोजन में डांग, तापी और वलसाड के आस-पास के जिलों के आदिवासियों के बड़ी संख्या में एकत्र होने की उम्मीद है. दोपहर 12.15 बजे वह नवसारी में एलएंडटी ग्रुप के चेयरमैन के नाम पर एएम नाइक हेल्थकेयर कैंपस का उद्घाटन करेंगे और निराली मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल का भी उद्घाटन करेंगे. दोपहर 3.45 बजे, पीएम मोदी अहमदाबाद जाएंगे जहां वह बोपल में IN-SPACe के एक नए मुख्यालय का उद्घाटन करेंगे. IN-SPACe निजी क्षेत्र की अंतरिक्ष आधारित गतिविधियों को बढ़ावा देने, अनुमति देने और निगरानी करने के लिए स्थापित एक स्वायत्त सरकारी एजेंसी है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहेंगे
इस बीच 18 जून को पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए वडोदरा नगर निगम (वीएमसी) फुटपाथों को पेंट करके, सड़कों पर कालीन बिछाकर और पेड़ों की छंटाई करके शहर को "सुंदर" करने का काम कर रहा है. मंगलवार को जिला कलेक्टर एबी गोर, नगर आयुक्त शालिनी अग्रवाल, मेयर केयूर रोकाडिया, सांसद रंजन भट्ट, पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ बीजेपी की नगर इकाई के पदाधिकारियों सहित जिला और नगर प्रशासन के अधिकारियों ने इसका जायजा लिया.
पूर्व महापौर सुनील सोलंकी ने कही ये बात
बीजेपी की नगर इकाई ने हवाईअड्डे से करीब साढ़े पांच किलोमीटर के रोड शो के बाद कुष्ठ मैदान में प्रधानमंत्री के सार्वजनिक संबोधन के लिए करीब पांच लाख लोगों की भीड़ सुनिश्चित करने के लिए स्थानीय काडर को शामिल किया है. पार्टी रोड शो के रास्ते में विभिन्न जगहों पर सांस्कृतिक झांकी लगाने की भी योजना बना रही है. वडोदरा बीजेपी महासचिव और पूर्व महापौर सुनील सोलंकी ने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य आगामी चुनावों से पहले मध्य गुजरात क्षेत्र को कवर करना है. सोलंकी ने कहा, "मोदीजी वडोदरा आने से पहले पावागढ़ मंदिर जाएंगे."
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)