Gujarat News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक, डॉ टेड्रोस घेब्रेयसस 19 अप्रैल को जामनगर में दुनिया के पहले ग्लोबल सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसिन की नींव रखने जा रहे हैं. गुजरात इस संस्थान के माध्यम से दुनिया भर में प्रचलित पारंपरिक दवाओं को वैज्ञानिक दृष्टिकोण देगा. जामनगर में आयुष मंत्रालय के तहत काम करने वाला संस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ टीचिंग एंड रिसर्च इन आयुर्वेद (आईटीआरए) इस केंद्र की मेजबानी करेगा.


एयरपोर्ट रोड पर 35 एकड़ जमीन पर बनाया जाएगा
आपको बता दें कि, ये संस्थान एयरपोर्ट रोड पर 35 एकड़ जमीन पर बनेगा. शुक्रवार को जामनगर में मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए केंद्रीय आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा, ये हम सभी के लिए बहुत बड़ी खबर है कि डब्ल्यूएचओ ने भारत में पारंपरिक दवाओं के लिए दुनिया का पहला केंद्र खोलने का फैसला किया है. ये उन लोगों के लिए एक बड़ी सफलता है जो उपचार की पारंपरिक प्रणाली के साथ जुड़े हुए हैं. इस केंद्र का शिलान्यास समारोह पीएम मोदी और डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक की उपस्थिति में आयोजित किया जाएगा.


Gujarat News: गृहमंत्री हर्ष संघवी बोले- दुर्व्यवहार करने पर पुलिसकर्मियों पर भी होगी कार्रवाई


25 मार्च को किए थे समझौते पर हस्ताक्षर
विश्व स्वास्थ्य निकाय की तरफ से 25 मार्च को अपनी वेबसाइट पर जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में लिखा गया है कि डब्ल्यूएचओ और भारत सरकार ने जीसीटीएम की स्थापना के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. भारत सरकार के 250 मिलियन डॉलर के निवेश द्वारा समर्थित इस केंद्र का उद्देश्य लोगों और दुनिया भर के स्वास्थ्य में सुधार के लिए आधुनिक विज्ञान और टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके एक बेहतर पारम्परिक चिकित्सा देना है. 


ये भी पढ़ें: 


Corona XE Variant: मुंबई के बाद अब गुजरात में आया कोरोना XE वैरिएंट का नया केस, जानें- क्या हैं लक्षण