Jamnagar Hotel Fire: पुलिस कर्मियों, अपराध विज्ञान विशेषज्ञों और बिजली विभाग के अधिकारियों ने एक दिन पहले लगी आग की बड़ी घटना की गहन जांच के लिए शुक्रवार सुबह यहां के पास एक पंचसितारा होटल का दौरा किया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. यहां से करीब 20 किलोमीटर की दूरी पर कल उस पंचसितारा होटल में भयंकर आग लग गई थी और 27 लोगों को सुरक्षित निकाला गया था. जांच से पता चला है कि शॉट सर्किट के कारण आग लगी. जामनगर नगर निगम के मुख्य अग्निशमन अधिकारी के. के. बिश्नोई ने कहा, ‘‘प्राथमिक जांच से खुलासा हुआ है कि होटल भवन के अगले हिस्से में ‘‘अल्युमिनियम कंपोजिट पैनल या एसीपी’’ चादर के इस्तेमाल के कारण कुछ ही देर में आग तेजी से फैल गई.’’


विस्तृत जांच और नमूने एकत्र करेगी टीम
उन्होंने कहा, ‘‘ये अल्युमिनियम की चादर से बने पैनल हैं और उनके बीच में पोलीथीन भरी गई है. होटल के बाहर भूतल पर इलेक्ट्रिक पैनल में शॉट सर्किट होने से आग लग गई और वह इन चादरों में इस्तेमाल की गई सामग्री के चलते बहुत तेजी से फैल गई.’’ पुलिस उपनिरीक्षक वाई. बी. राणा ने बताया कि विस्तृत जांच और नमूने एकत्र करने के लिए मेघपार थाने की एक टीम अपराध विज्ञान प्रयोगशाला और विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ शुक्रवार सुबह होटल आयी थी.


Gujarat News: गुजरात जहरीली शराब कांड मामले में कंपनी निदेशकों की अग्रिम जमानत याचिका खारिज, कोर्ट ने कही ये बात


गुरूवार शाम करीब साढ़े सात बजे लगी थी आग
राणा ने कहा, ‘‘गुरूवार शाम करीब साढ़े सात बजे आग लग गई और वह तेजी से फैल गई. उस समय 18 कमरों में 27 अतिथि ठहरे थे.’’ राणा ने बताया कि होटल कर्मियों एवं इन 27 अतिथियों को पुलिस और अग्निशमन विभाग ने सुरक्षित बाहर निकाला. उनके अनुसार कोई हताहत नहीं हुआ और रात करीब साढ़े दस बजे आग पर काबू पा लिया गया.


ये भी पढ़ें:


Gujarat Election: गुजरात चुनाव से पहले कांग्रेस ने लगाई वादों की झड़ी, किसानों और रोजगार को लेकर की ये बड़ी घोषणा