Gujarat: ट्रक रोककर सड़क पर पढ़ रहा था नमाज, बनासकाठा पुलिस ने ड्राइवर को किया गिरफ्तार
Banaskantha News: बनासकांठा में एक ट्रक ड्राइवर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. जिसमें वह सड़क पर ट्रक रोककर उसके आगे नमाज पढ़ रहा था और उस दौरान सड़क पर लोग आ जा रहे थे.
Gujarat News: गुजरात के बनासकांठा (Banaskantha) जिले में सड़क पर नमाज (Namaz) पढ़ने का एक वीडियो सामने आया था. एक ड्राइवर अपना ट्रक सड़क किनारे रोककर सड़क पर ही नमाज पढ़ रहा था. वहां से गुजर रहे राहगीरों ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया (Social Media) पर पोस्ट कर दिया था. अब बनासकाठा पुलिस ने उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है.
ड्राइवर की पहचान बाचा खान के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने के बाद उसे गिरफ्तार किया गया. जिसमें ड्राइवर पालनपुर शहर के पास एक चौराहे के किनारे खड़े अपने ट्रक के सामने नमाज अदा करता हुए दिख रहा है. पुलिस ने बताया कि यह घटना 12 जनवरी को एक भीड़भाड़ वाले चौराहे के पास राजमार्ग पर हुई थी. खान ने अपना ट्रक रोका और नमाज पढ़ना शुरू कर दिया. इसी दौरान किसी व्यक्ति ने वीडियो रिकॉर्ड कर वायरल कर दिया. जिसके बाद मामले में पुलिस ने हस्तक्षेप किया.
सोशल मीडिया पर लोगों की अलग-अलग राय
बाचा खान के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 283 (सार्वजनिक रास्ते में खतरा), 186 (लोक सेवक को कर्तव्यों के निर्वहन में बाधा डालना) और 188 (लोक सेवक द्वारा विधिवत आदेश की अवज्ञा) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. वहीं, बाचा खान के नमाज पढ़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर कई लोगों द्वारा शेयर किया गया था और सवाल उठाया गया था जब सड़क किनारे इतनी जगह है तो वह बीच सड़क नमाज क्यों पढ़ रहा है. कोई इस मामले में पुलिस से कार्रवाई की मांग कर रहा था तो कोई यह दावा करते हुए दिखा कि ऐसा लग रहा है कि वीडियो बनाने के मकसद से ही ऐसा किया जा रहा है. हालांकि सोशल मीडिया पर कुछ लोग ऐसे भी थे जो इस व्यक्ति का समर्थन करते दिखे और कहा कि वह व्यक्ति किसी को डिस्टर्ब नहीं कर रहा.