Anand Special Operation Group: आणंद स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) की टीम ने 19.680 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स के साथ चार युवकों को गिरफ्तार किया है, जिनकी बाजार में कीमत 1.96 लाख रुपये है. आरोपियों में से एक रोहन रैयानी है जिसके पिता सुरेश रैयानी बीजेपी के राजकोट तालुका समिति के सचिव हैं और गुंडा गांव के सरपंच भी हैं. एसओजी के इंस्पेक्टर जीएन परमार ने इस बारे में स्थानीय मीडिया को जानकारी दी है.


पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़ा
जानकारी देते हुए एसओजी इंस्पेक्टर जीएन परमार ने बताया कि, "पुलिस ने मालताज-दभोई रोड पर चेकिंग की. वाहन जीजे-03-एलबी-0034 की जांच के दौरान पुलिस टीम को चार यात्रियों के पास से एमडीएमए के पैकेट मिले. इसका वजन 19.680 ग्राम है और इसका बाजार मूल्य 1.96 लाख रुपये है. ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किए गए चार आरोपी रोहन रैयानी, तुषार संगानी, रोहन वसोया और मोहित परसाना हैं." 


Gujarat MBBS Seats: सरकार का छात्रों को बड़ा तोहफा, गुजरात में बढ़ेंगी एमबीबीएस की 270 सीटें, यहां देखें पूरी लिस्ट


पुलिस हर बिंदु पर कर रही है जांच
अधिकारी ने कहा कि पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि उन्होंने ड्रग्स कहां से और किससे खरीदा और यह निजी उपभोग के लिए था या आपूर्ति के लिए. एक अन्य मामले में वडोदरा ग्रामीण पुलिस ने एक बीजेपी नेता की मां को 8 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. कर्जन पुलिस के हेड कांस्टेबल शैलेश चौधरी ने बताया कि देलवाड़ा गांव में तीन छापे मारे गए, जिसमें 20 लीटर से अधिक देशी शराब के साथ तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया गया.


इनमें से एक जिग्नेश वसावा की मां शोभना वसावा है, जिसके कब्जे से पुलिस ने आठ लीटर देशी शराब जब्त की है. वह कई बार देशी शराब के साथ गिरफ्तार हो चुकी है. चौधरी ने कहा कि जिग्नेश वसावा कर्जन तालुका पंचायत के निर्वाचित सदस्य हैं.


ये भी पढ़ें:


Surat News: IIIT सूरत का आधा अधूरा कैंपस और टीन शेड के नीचे बने क्लासेज, छात्रों ने जताया कड़ा विरोध, दी ये चेतावनी