Gujarat Crimes: घरेलू विवाद से तंग आकर गुजरात पुलिस के एक सिपाही ने यहां के भीकापुर गांव में अपनी पत्नी की चाकू मारकर हत्या कर दी. आरोपी को बुधवार को प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में पेश किया जाएगा. सूरत में काम करने वाले पुलिस कांस्टेबल अमृत राठवा ने मंगलवार शाम राज्य परिवहन सेवा में बस कंडक्टर अपनी पत्नी मांगीबेन राठवा को चाकू मार दिया.


बस चालक रमन राठवा ने दर्ज कराई शिकायत
बस चालक रमन राठवा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि वह कंडक्टर मांगीबेन राठवा के साथ पविजेतपुर से चुली तक राज्य परिवहन की बस चलाने के लिए ड्यूटी पर था. लेकिन, जब बस भीखापुरा पहुंची, तो बस में सवार एक व्यक्ति ने बस कंडक्टर मांगीबेन से बहस करना शुरू कर दिया और उसे चाकू मार दिया. बस चालक ने पुलिस को बताया कि चाकू मारने के बाद आरोपी ने भागने की कोशिश की लेकिन पकड़ लिया गया. आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं और पुलिस को सूचित किया गया, लेकिन जब तक एंबुलेंस आती, मंगीबेन की मौत हो चुकी थी. बस चालक ने कहा कि आरोपी ने अपना परिचय मांगीबेन के पति अमृत राठवा के रूप में दिया था.


क्या है पूरा मामला?
इस मामले में आरोपी की पहचान अमृत राठवा के रूप में हुई है जो सूरत जिले में तैनात एक पुलिस अधिकारी है. हादसे के वक्त पत्नी मंगुबेन सरकारी कंपनी जीएसआरटीसी में कंडक्टर के तौर पर ड्यूटी पर थीं. इंडिया टुडे में छपी खबर के मुताबिक फोन पर बार-बार झगड़े के बाद, अमृत ने कथित तौर पर अपनी पत्नी को मारने का फैसला किया. मंगलवार को वह भीखापुर गांव से बस में चढ़ा, जहां उसकी पत्नी काम करती है. मंगूबेन कंडक्टर की सीट पर बैठी थी. अमृत ने मंगूबेन को देखा, तेजी से उसकी ओर बढ़ा और उसे छुरा घोंपना शुरू कर दिया. उसने उसका गला दबा दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.


ये भी पढ़ें:


Gujarat Corona Virus: विदेशों में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर गुजरात सरकार अलर्ट, एयरपोर्ट पर बढ़ाई जाएगी टेस्टिंग