Gujarat News: गुजरात पुलिस ने शनिवार रात जैसलमेर में तैनात भारतीय सेना के एक जवान को हिरासत में लिया और उसे गुजरात ले गई. आरोप है कि जैसलमेर में तैनात जवान ने एक सोशल मीडिया साइट पर हिंदू देवी-देवताओं पर अपमानजनक टिप्पणी पोस्ट की जिसके बाद जामनगर जिले के एक पुलिस स्टेशन में जवान के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.


क्या था मामला?


सदर थाने से मिली जानकारी के मुताबिक जैसलमेर में पिछले कुछ समय से तैनात जादव कमलेश, जिसकी उम्र 33 साल है. सोशल मीडिया पर देवी-देवताओं पर अपमानजनक टिप्पणी कर रहा था. इस संबंध में गुजरात के एक व्यक्ति ने कोर्ट में मामला दर्ज कराया और साथ ही गुजरात के जामनगर इलाके के जाम जोधपुर थाने में आईपीसी की धारा 295ए, 153ए और 505-2 के तहत मामला दर्ज कराया गया. जामनगर पुलिस इस मामले को लेकर शनिवार को जैसलमेर पहुंची और सदर पुलिस की मदद से कमलेश को हिरासत में लिया और उसे गुजरात ले गए.


जवान को हिरासत में लिया गया


सदर एसएचओ अरुण चौधरी के मुताबिक जामनगर पुलिस ने सदर थाने से संपर्क कर आरोपी को हिरासत में लेने का अनुरोध किया है. इसलिए, उन्होंने अपने वरिष्ठ के माध्यम से सेना के अधिकारियों से संपर्क किया अधिकारियों ने शनिवार की रात जवान को हिरासत में लिया और गुजरात पुलिस को सौंप दिया. गुजराल पुलिस मामले की जांच कर रही है.


यह भी पढ़ें:-


समाजवादी पार्टी में शिवपाल सिंह यादव को मिला बड़ा 'सम्मान', बनाया गया स्टार प्रचारक


चारा घोटाले के पांचवें केस में आज लालू प्रसाद यादव समेत 38 दोषियों को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए सुनाई जाएगी सजा