Gujarat Police: गुजरात पुलिस ने TMC प्रवक्ता साकेत गोखले को जयपुर से हिरासत में लिया, जानें क्या है आरोप
TMC spokesperson Saket Gokhale: अहमदाबाद साइबर अपराध पुलिस ने TMC प्रवक्ता साकेत गोखले को जयपुर एयरपोर्ट से हिरासत में ले लिया है. जानिए क्या है पूरा मामला.
![Gujarat Police: गुजरात पुलिस ने TMC प्रवक्ता साकेत गोखले को जयपुर से हिरासत में लिया, जानें क्या है आरोप Gujarat Police detained TMC spokesperson Saket Gokhale in jaipur Airport was tweeted about Morbi Bridge Gujarat Police: गुजरात पुलिस ने TMC प्रवक्ता साकेत गोखले को जयपुर से हिरासत में लिया, जानें क्या है आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/06/a4e9ebdebffa8b250237d5f80c16a9331670318592657359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
TMC Saket Gokhale: अहमदाबाद साइबर अपराध पुलिस ने मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता साकेत गोखले को जयपुर एयरपोर्ट से हिरासत में ले लिया. इसकी पुष्टि तृणमूल नेता डेरेक ओ ब्रायन ने अपने ट्वीट के जरिए की. साइबर क्राइम विंग के सूत्रों ने कहा कि उनकी टीम सोशल मीडिया पर फर्जी खबरों और साझा किए गए दस्तावेजों पर नजर रखती है और इस तरह की एक कवायद के दौरान टीम ने पाया कि साकेत गोखले ने आरटीआई की गलत जानकारी साझा की थी, जिसमें उन्होंने अखबार की कटिंग साझा की थी, इसमें कहा गया कि पुल गिरने के बाद, जिसमें 135 लोग मारे गए थे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मोरबी यात्रा के लिए 30 करोड़ रुपये खर्च किए गए.
जानिए क्या है पूरा मामला
साकेत ने विभिन्न खचरें का ब्योरा साझा किया था और इवेंट मैनेजमेंट हेड में 5.5 करोड़ रुपये खर्च दिखाया गया था. साइबर क्राइम पुलिस ने स्थानीय अधिकारियों से जांच करने के बाद पाया कि आरटीआई के तहत ऐसी कोई जानकारी साझा नहीं की गई थी, इसलिए साइबर अपराध ने साकेत गोखले के खिलाफ मामला दर्ज किया. यह पाया गया कि उनके द्वारा झूठी सूचना पोस्ट करने के बाद, कई अन्य लोगों ने इसे रिट्वीट किया और यहां तक कि कुछ असत्यापित 'दस्तावेज' भी साझा किए. सूत्रों ने कहा कि पुलिस ट्रांजिट गिरफ्तारी पर गोखले को गुजरात ले आई है और अदालत में पेश करेगी.
मोरबी में क्या हुआ था?
मोरबी में हुए पुल हादसे में कुल 135 लोगों की मौत हो गई थी. पुल ढहने के बाद जितने लोग भी उस पुल पर मौजूद थे सभी लोग नदी में गिर गए थे. किसी ने तैरकर अपनी जान बचाई तो कोई उसी नदी में डूब गया जिससे उसकी मौत हो गई. मृतक के परिजनों की सरकार ने वित्तीय सहायता भी दी है. गुजरात हाई कोर्ट ने इस मामले में स्वतः संज्ञान लिया है. कोर्ट ने सरकार और प्रशासन से रिपोर्ट भी मांगी है.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)