Anand Crime News: आणंद जिले की पुलिस ने एक फार्म हाउस में छापेमारी के बाद जन्मदिन के मौके पर शराब पार्टी कर रहे महिलाओं समेत 25 युवाओं को गिरफ्तार किया है. गुजरात में शराब पर प्रतिबंध है. अंकलव पुलिस स्टेशन के हेड कांस्टेबल नरेंद्र सिंह और प्रवीण सिंह ने अपनी शिकायत में कहा कि पुलिस इंस्पेक्टर एचएम. राणा को सूचना मिली थी कि नवाखल गांव के ग्रीनस्टोन विला फार्म हाउस में शराब पार्टी चल रही है. जब पुलिस टीम ने विला में प्रवेश किया और जोरदार संगीत और पार्टी के बारे में पूछताछ की, तो 22 वर्षीय सिद्धि भुवा ने पुलिस को सूचित किया कि सभी उसका जन्मदिन मनाने के लिए इकट्ठे हुए हैं.
कुल 10 बोतलें बरामद की गईं
लगभग 15 पुरुष और 10 महिलाएं, सभी शराब सेवन कर रही थीं. पुलिस ने आईएमएफएल की पांच खाली बोतलें, तीन सीलबंद बोतलें और दो आधी बोतलें जब्त की हैं. कुल 10 बोतलें बरामद की गईं, पार्टी करने वाले सभी युवा वडोदरा के थे. इनके पास से वाहनों सहित 11 लाख रुपए की संपत्ति भी जब्त की गई है.
AAP के दफ्तर पर छापे का दावा, संजय सिंह बोले- हम गुजरात में होंगे नंबर 1, बढ़ी बीजेपी की बौखलाहट
कुछ दिन पहले आप उम्मीदवार की फोटो हुई थी वायरल
आम आदमी पार्टी (आप) द्वारा कल्पेश पटेल को पार्टी के वेजलपुर (अहमदाबाद शहर) निर्वाचन क्षेत्र के उम्मीदवार के रूप में घोषित करने के बाद, गुरुवार को उनकी पुरानी तस्वीरें कथित तौर पर शराब पीते और दोस्तों के साथ पार्टी करते हुए दिखाई सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. उनके राजनीतिक विरोधियों ने आप और उनपर जमकर निशाना साधा. आप पर तीखा हमला करते हुए गुजरात बीजेपी के प्रवक्ता रुतविज पटेल ने आप पर सवाल उठाते हुए कहा था कि, 'क्या आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल गुजरात में शराबबंदी हटाने जा रहे हैं.'
ये भी पढ़ें: