Gujarat Latest News: गुजरात की द्वारका (Dwarka) पुलिस ने 23.68 किलोग्राम हशीश बरामद किया है, जिसकी कीमत 11 करोड़ से अधिक है. पुलिस ने द्वारका के नजदीक मीठापुर समुद्र तट से 21 पैकेट बरामद किया है, जिसमें करोड़ों रुपये की कीमत का हशीश मिला है. यह जानकारी देवभूमि द्वारका के पुलिस अधीक्षक नितेश पांडे ने रविवार को दी है. 


एसपी नितेश पांडे ने बताया, ''द्वारका से लगे मीठापुर समुद्र तट से करोड़ों रुपये की हशीश बरामद की गई है. 23.68 किलोग्राम हशीश जब्त की गई है. पुलिस ने  हशीश के 21 पैकेट बरामद किए हैं जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 11.84 करोड़ रुपये है.'' 






गुजरात के अलग-अलग हिस्से से जब्त किया गया है मादक पदार्थ
यह ऐसी पहली घटना नहीं है. पिछले महीने ही द्वारका पुलिस ने 21 करोड़ रुपए का गांजा बरामद किया था. उसके कुछ दिन पहले 30 लावारिस पैकेट में गांजा मिला था जिसकी कीमत 16 करोड़ रुपये थी. अप्रैल महीने में एटीएस और एनसीबी की टीम ने मछली पकड़ने वाली नौके से 173 किलोग्राम हशीश बरामद की थी.


वहीं, बुधवार को एटीएस ने सूरत में एक औद्योगिक इकाई पर छापेमारी की थी. छापेमारी से इस औद्योगिक इकाई में मादक पदार्थ बनाए जाने की जानकारी सामने आई थी. यहां से एटीएस ने 20 करोड़ रुपये का कच्चा माल भी जब्त किया था जिसका इस्तेमाल मादक पदार्थ बनाने में हो रहा था.


सूरत में औद्योगिक इकाई पर पड़ा था छापा
इस औद्योगिक इकाई में बुधवार रात को एटीएस की टीम ने छापेमारी की थी और फिर इसका मुआयना कर इसे सील कर दिया था. पुलिस ने दो लोगों को भी गिरफ्तार किया था. गुजरात एटीएस लगातार ऐसे लोगों और ठिकानों पर कार्रवाई कर रही है जहां मादक पदार्थ छुपे होने और मादक पदार्थ का कारोबार होने की जानकारी मिल रही है. 


ये भी पढ़ें- Gujarat Rains: गुजरात में चार दिनों से लगातार बारिश, सौराष्ट्र इलाके में बाढ़ जैसे हालात, NDRF की टीमें तैनात