Gujarat Police: हीरानगरी सूरत में पुलिस का एक अमानवीय चेहरा सामने आया है. पीसीआर वैन के पुलिसकर्मी द्वारा युवक की पिटाई का वीडियो वायरल होते ही कई सवाल खड़े हो रहे हैं. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. अब इस मामले में पुलिस कमिश्नर अजय तोमर ने जांच के आदेश दे दिए हैं. इस संबंध में डीसीपी भागीरथ गढ़वी का भी बयान सामने आया है.


गश्त पर थी पुलिस वैन
घटना के बारे में विस्तार से बात करें तो उधना पुलिस की पीसीआर वैन गश्त पर थी. इस दौरान रिक्शा में 2 लोग बैठे थे. उन्होंने पीसीआर वैन को देखा और भागने लगे. इनमें से एक को पुलिस ने पकड़ लिया और दूसरा फरार हो गया. जिसमें आरोप लगाया गया है कि उसने दूसरों को पकड़ने से मना किया और अभद्र व्यवहार किया. जिसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग कर उसे पकड़ लिया. जब दोनों गिरफ्तार लोगों से पूछा गया कि वे क्यों भागे, तो उन्होंने कहा कि वे पुलिस को देखकर डर गए थे. इसलिए पुलिस ने उस वक्त दोनों लोगों को जाने दिया. मामले की जांच की जा रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि विवरण सामने आते ही कार्रवाई की जायेगी. फिलहाल दोनों लोगों से संपर्क किया जा रहा है. वे अभी तक पुलिस के संपर्क में नहीं आए हैं.


नवसारी में सड़क हादसा
नवसारी में राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर वेसमा क्रॉस रोड पर शनिवार तड़के एक तेज रफ्तार एसयूवी के एक निजी बस से टकरा जाने से नौ लोगों की मौत हो गई और 28 अन्य घायल हो गए. एसयूवी अंकलेश्वर जीआईडीसी में एक फार्मा कंपनी के कर्मचारियों को ले जा रही थी और वलसाड से अंकलेश्वर जा रही थी, बस यात्री अहमदाबाद में स्वामीनारायण के प्रमुख स्वामी सड़क  शताब्दी महोत्सव में भाग लेने के बाद वलसाड जिले के कोलक गांव में अपने घर लौट रहे थे. एसयूवी के अंदर आठ फार्मा फर्म के कर्मचारियों की मौत हो गई, वहीं बस में यात्रा कर रहे लोगों में से एक की भी मौत हो गई और 28 अन्य घायल हो गए.


ये भी पढ़ें: Ahmedabad Fire: अहमदाबाद के एक मकान के बेडरूम में लगी आग, दंपति और उसके आठ साल के बेटे की मौत