Gujarat Politics: गुजरात में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) को बड़ा झटका लग सकता है. जानकारी के मुताबिक आम आदमी पार्टी के नवनिर्वाचित विधायक भूपत भाई भायाणी (Bhupat Bhai Bhayani) बीजेपी (BJP) में शामिल हो सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक बीजेपी में शामिल होने को लेकर भूपत भाई भायाणी की बातचीत पूरी हो चुकी है. भूपत भाई भायाणी विसवादार विधानसभा सीट से आप के टिकट पर चुनाव जीते हैं.
वहीं बीजेपी में शामिल होने की खबरों के बीच आम आदमी पार्टी के विधायक भूपत भाई भायाणी ने आरएसएस की तारीफ की है. उन्होंने कहा है, "मैं बचपन से आरएसएस के साथ हूं. आरएसएस अच्छा संगठन है. ये ऐतिहासिक जनादेश है. नरेंद्र मोदी, अमित शाह, सीआर पाटिल का ऐतिहासिक जनादेश है. मैं इस जनादेश का सम्मान करता हूं. मैं नरेंद्र मोदी को पसंद करता हूं. आज भी पसंद करता हूं. वे देश के गौरव हैं. मेरे क्षेत्र की जनता कहेगी तो मैं बीजेपी से जुड़ जाऊंगा."
चुनाव से पहले बीजेपी से आप में शामिल हुए थे भूपत भायाणी
आपको बता दें कि भूपत भाई भायाणी विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए थे. इस सीट से बीजेपी ने कांग्रेस छोड़कर आए हर्षद रिबाडिया को टिकट दिया था. वहीं कांग्रेस ने करशन वडोदरिया मैदान में थे. गुजरात विधानसभा चुनाव में भूपत भाई भायाणी ने हर्षद रिबाडिया को 6,904 वोटों से हराया है. भूपत भायाणी को 65,675 वोट और हर्षद रिबाडिया को 58,771 वोट मिले थे. भूपत भयाणी इससे पहले भेसन और विशवदार के सरपंच भी रह चुके हैं. सामूहिक कन्या विवाह कराने और किसानों की समस्या उठाने के लिए भूपत भयाणी जाने जाते हैं. फिलहाल बीजेपी में शामिल होने की खबरों तो लेकर चर्चा में हैं.
ये भी पढ़ें- Gujarat New Cabinet: गुजरात में भूपेंद्र पटेल कैबिनेट में इन नेताओं को मिल सकती है जगह? देखें पूरी लिस्ट