Gujarat Politics: मुफ्त बिजली के लिए पूरे प्रदेश में आंदोलन करेगी AAP, गोपाल इटालिया ने सरकार पर साधा निशाना
AAP in Gujarat: गुजरात में आम आदमी पार्टी ने 15 से 24 जून तक मुफ्त बिजली के लिए राज्यव्यापी आंदोलन शुरू करने का एलान किया है. इस बीच आप नेता गोपाल इटालिया सरकार पर निशाना साधते हुए बड़ा सवाल पूछा है.
![Gujarat Politics: मुफ्त बिजली के लिए पूरे प्रदेश में आंदोलन करेगी AAP, गोपाल इटालिया ने सरकार पर साधा निशाना Gujarat Politics Aam Aadmi Party to launch statewide agitation for free electricity from 15 to 24 June Gujarat Politics: मुफ्त बिजली के लिए पूरे प्रदेश में आंदोलन करेगी AAP, गोपाल इटालिया ने सरकार पर साधा निशाना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/13/685ce8a485774d3f39d5a005b7d77528_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gujarat Unit of Aam Aadmi Party: गुजरात में आगामी विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Elections) को देखते हुए आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने अपनी कमर कस ली है. आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की गुजरात इकाई ने सोमवार को घोषणा की कि वह घरेलू उपभोक्ताओं से मुफ्त बिजली की मांग को लेकर राज्यव्यापी आंदोलन शुरू करेगी. आप नेता गोपाल इटालिया (Gopal Italia) ने सोमवार को कहा कि, "आप घरेलू उपभोक्ताओं के लिए मुफ्त बिजली (Free Electricity) की मांग को लेकर 15 से 24 जून तक राज्यव्यापी अभियान शुरू करेगी."
आप नेता गोपाल इटालिया ने पूछा ये सवाल
उन्होंने कहा कि दिल्ली में 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की योजना को सफलतापूर्वक लागू किया गया है और आप ने पंजाब में 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने का वादा किया है. उन्होंने सवाल किया, "अगर यह योजना दूसरे राज्यों में लागू की जा सकती है, तो गुजरात के लोग बिजली के लिए सबसे ज्यादा टैरिफ क्यों अदा करें."
Ahmedabad News: जुहापुरा की महिला के साथ दरिंदगी, शख्स ने चलती बस और होटल में किया रेप, शिकायत दर्ज
वोटिंग को लेकर क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स?
गुजरात (Gujarat) में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) में एक ओर जहां आम आदमी पार्टी (AAP) स्वयं को सत्तारूढ़ बीजेपी (BJP) के विकल्प के तौर पर मुख्य दावेदार के रूप में देख रही है, वहीं कांग्रेस और राजनीतिक विशेषज्ञों को लगता है कि पार्टी विपक्ष (Opposition) के मतों को विभाजित करेगी जिससे बीजेपी को फायदा होगा.
ये भी पढ़ें-
Ahmedabad Corona Update: अहमदाबाद में मिले कोरोना संक्रमण के 79 नए केस, सक्रिय मामले बढ़कर हुए 436
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)