Congress MLA Anant Patel Attack: गुजरात (Gujarat) के नवसारी (Navsari) के खेरगाम (Khergam) में शनिवार को कांग्रेस (Congress) विधायक और आदिवासी नेता अनंत पटेल (Anant Patel) पर कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने कथित रूप से हमला कर दिया. अनंत पटेल पर हमला होने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं भड़क गए और विरोध प्रदर्शन करते हुए एक दुकान में आग लगा दी. साथ ही मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी में तोड़फोड़ भी की. जानकारी के मुताबिक वांसदा (Vansda) से विधायक अनंत पटेल खेरगाम में गए थे, तभी बाजार से गुजरते समय देर शाम उन पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया. कांग्रेस विधायक अनंत पटेल ने आरोप लगाया है कि इस हमले को बीजेपी के एक नेता ने अंजाम दिया.


उन्होंने जिला पंचायत अध्यक्ष भीखूभाई अहीर और बीजेपी कार्यकर्ता पर हमले का आरोप लगाया है. इस हमले में कांग्रेस विधायक की कार का कांच भी टूट गया है. इस हमले के बाद खेरगाम में 5 हजार से अधिक लोग एकत्रित हुए. इस दौरान गुस्साए लोगों ने जिला पंचायत अध्यक्ष भीखूभाई अहीर की दुकान में तोड़फोड़ की और आग लगा दी. भीड़ ने आग बुझाने आई दमकल में भी तोड़फोड़ की. इसके बाद भीड़ पुलिस के पीछे भी भागी और जीप पर हमला कर दिया. साथ ही पुलिस की जीप को पलट दिया. भीड़ ने जीप में तोड़फोड़ करते हुए पुलिस पर पथराव भी किया.


ये भी पढ़ें- 'जन्माष्टमी के दिन मेरा जन्म हुआ था, कंस के वंशजों को खत्म करने के लिए मुझे भगवान ने भेजा', वडोदरा में बोले केजरीवाल



पुलिस ने खेरगाम आने वाले रास्ते को किया बंद


हंगामे के बाद जिला पुलिस ने खेरगाम आने वाले रास्ते को बंद कर दिया. इस पूरे मामले पर कांग्रेस विधायक अनंत पटेल ने कहा, "मैं यहां पर मीटिंग के लिए आ रहा था. तभी जिला पंचायत के प्रमुख और उनके गुंडों ने मेरी गाड़ी को तोड़ा. साथ ही बाहर निकालकर मुझे पीटा गया. उन्होंने बोला कि आदिवासी नेता बनते हो, आदिवासी को हम छोड़ेंगे नहीं. हम धरने पर बैठे हैं, जब तक उस जिला पंचायत प्रमुख और उसके गुंडों को पकड़ा नहीं जाता, तब तक हम यहां धरना करेंगे." दूसरी तरफ राहुल गांधी ने भी वांसदा विधायक पर हमले को लेकर ट्वीट किया है.



राहुल गांधी ने किया ये ट्वीट


राहुल गांधी ने ट्वीट किया, "गुजरात में ‘पार-तापी रिवर लिंक प्रोजेक्ट’ के खिलाफ आदिवासी समाज की लड़ाई लड़ने वाले हमारे विधायक अनंत पटेल पर बीजेपी द्वारा कायराना हमला निंदनीय है. यह बीजेपी सरकार की बौखलाहट है. कांग्रेस पार्टी का हर एक कार्यकर्ता आदिवासियों के हक की लड़ाई के लिए आखिरी सांस तक लड़ेगा."



ये भी पढ़ें- Pakistani Boat Apprehended: गुजरात में पकड़ी गई पाकिस्तानी नाव, 350 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त