Gujarat Politics: आबकारी नीति में कथित घोटाले के दावे के बीच भारतीय जनता पार्टी के आरोपों और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो की जांच का सामना कर रहे डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बड़ा दावा किया है. गुजरात में पार्टी की एक बैठक के दौरान आप के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा- "सुन रहे थे कि मनीष सिसोदिया को अगले 10 दिन में गिरफ्तार करेंगे, लेकिन अब तो लग रहा है कि अगले 2-3 दिन में ही गिरफ्तार कर लेंगे."


उन्होंने कहा- अभी हम महाराजा कृष्ण कुमार की धरती पर हैं. इन्होंने ही सबसे पहले अपनी रियासत देश के लिए सरदार पटेल को सौंपी थी. मैं आज भारत सरकार से मांग करता हूं कि इन्हें भारत रत्न दिया जाए. मनीष सिसोदिया ने दिल्ली में स्कूल ठीक किए हैं. 7-8 साल से किसी भी प्राइवेट स्कूल को नाजायज फीस नहीं बढाने दिए. हमने ऑडिट कराई और 2-3 साल पुरानी फीस भी बच्चों को वापस कराई.


आप के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा- इन सबके बाद जब न्यूयॉर्क टाइम्स ने सिसोदिया और बच्चों की तस्वीरें छपी, तो उनके (BJP) नेता ने बुलाया और कहा कि ये कैसे छपी, हमारी क्यों नहीं छपी, उसने कहा कि पैसे दिए हैं उन्हें. नेता ने कहा कि 10 गुना पैसे दे दो उन्हें और हमारी छपवाओ, उन्होंने न्यूयॉर्क टाइम्स को फोन किए और कहा कि 100 करोड़ देंगे, हमारी फोटो छपवाओ, न्यूयॉर्क टाइम्स ने कहा कि हम बिकते नहीं हैं. दुनिया मे सबकुछ बिकता नहीं है. सिसोदिया ने चप्पल घिसकर स्कूलों को ठीक किया है, हर सुबह 7 बजे स्कूल जाते हैं.


80 फीसदी नौकरी गुजरात के बच्चों को- अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा- हम पेपर लीक के खिलाफ कानून लेकर आएंगे. जो पेपर लीक बंद नहीं कर सकते, वे सरकार कैसे चलाएंगे. 5 साल से तलाटी का पेपर नहीं हुआ है. दिसम्बर में हमारी सरकार बनेगी, फरवरी में हम पेपर कराएंगे. उतने दिवाली में पटाखे नहीं फूटते, जितने गुजरात में पेपर फूटते हैं. मध्य प्रदेश में व्यापम घोटाला हुआ था, यहां तो महा व्यापम हो रहा है. सिसोदिया के घर CBI पहुंच गई, पेपर फोड़ने वालों को नहीं पकड़ा गया. 2010 के बाद से जितने पेपर फूटे सबकी जांच होगी और सबको जेल भेजेंगे. इस मामले में 10 साल की सजा कराएंगे. 


उन्होंने कहा मैं गारंटी देता हूं कि 5 साल में हर युवक को रोजगार दिलाने की कोशिश करूंगा, जबतक नहीं मिलती नौकरी, तबतक हर महीने 3 हजार बेरोजगारी भत्ता देंगे. पैसे की कमी नहीं है.  10 लाख सरकारी नौकरिया निकालेंगे. हर भर्ती में वेटिंग लिस्ट निकाली जाएगी, जो एक साल के लिए खुली रहेगी. परीक्षा के दिन अभ्यर्थियों के लिए बस का किराया फ्री रहेगा. प्राइवेट नौकरियां 80 फीसदी गुजरात के बच्चों को देनी होगी.


Gujarat News: गुजरात कांग्रेस विधायक ने पीएम मोदी से किया अनुरोध, 'सड़क मार्ग से यात्रा करते हुए जाएं सोमनाथ'


Valsad News: वलसाड में बीजेपी विधायक भरत पटेल ने गणेश उत्सव जुलूस के दौरान पुलिस को दी धमकी, Video Viral