Hardik Patel News: गुजरात में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में कांग्रेस की संभावनाओं को तगड़ा झटका लगा है. राज्य में कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रहे हार्दिक पटेल ने बुधवार को इस्तीफा दे दिया. इस बाबत एक ट्वीट में पटेल ने कहा- "आज मैं हिम्मत करके कांग्रेस पार्टी के पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूँ. मुझे विश्वास है कि मेरे इस निर्णय का स्वागत मेरा हर साथी और गुजरात की जनता करेगी. मैं मानता हूं कि मेरे इस कदम के बाद मैं भविष्य में गुजरात के लिए सच में सकारात्मक रूप से कार्य कर पाऊँगा."


कांग्रेस के चिंतन शिविर के बाद हार्दिक पटेल दूसरे बड़े नेता हैं जिन्होंने पार्टी से इस्तीफा दिया है. बीते ही दिनों हार्दिक ने राहुल गांधी से मुलाकात की थी. पाटीदार आरक्षण आंदोलन के नेता रहे हार्दिक पटेल बीते दिनों कांग्रेस की आलोचना करने के साथ पार्टी के नेतृत्व को लेकर भी सवाल उठा चुके हैं. वहीं, वे लगातार बीजेपी की तारीफ कर रहे हैं. ऐसे में उनके बीजेपी में जानें की अटकलें हैं और अब बीजेपी नेता से मिलने से ये अटकलें और तेज हो गई हैं.



कांग्रेस नेताओं पर लगाए गंभीर आरोप
हार्दिक ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखी एक चिट्ठी में कहा- "मुझे बड़े दुःख के साथ कहना पड़ता है कि आज गुजरात में हर कोई जानता है कि किस प्रकार कांग्रेस के बड़े नेताओं ने जानबूझकर गुजरात की जनता के मुद्दों को कमजोर किया है और इसके बदले में स्वयं बड़े आर्थिक फायदे उठाये हैं. राजनीतिक विचारधारा अलग हो सकती है परंतु कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का इस प्रकार बिक जाना प्रदेश की जनता के साथ बहुत बड़ा धोखा है."


उन्होंने लिखा- "राजनीति में सक्रिय हर व्यक्ति का धर्म होता है कि जनता के लिए कार्य करता रहे, लेकिन अफसोस की बात है कि कांग्रेस पार्टी गुजरात की जनता के लिए कुछ अच्छा करना ही नहीं चाहती. इसीलिए जब मैं गुजरात के लिए कुछ करना चाहता था तो पार्टी ने सिर्फ मेरा तिरस्कार ही किया. मैंने सोचा नहीं था कि कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व हमारे प्रदेश, हमारे समाज और विशेष तौर पर युवाओं के लिए इस प्रकार का द्वेष अपने मन में रखता है."


यह भी पढ़ें:


Gujarat Politics: गुजरात कांग्रेस प्रवक्ता ने हार्दिक पटेल पर कसा तंज, बोले- 'वो पार्टी से नहीं मीडिया से करना चाहते हैं चर्चा'


Gujarat Board Results 2022: आज घोषित नहीं होंगे गुजरात बोर्ड जनरल स्ट्रीम के नतीजे, जानें- क्या है वायरल नोटिस की सच्चाई?