Hardik Patel Resign: गुजरात में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका मिला है. दरअसल राज्य में कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रहे हार्दिक पटेल ने बुधवार को इस्तीफा दे दिया. इसकी जानकारी खुद पटेल ने ट्वीट कर दी.  कहा कि आज मैं हिम्मत करके कांग्रेस पार्टी के पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं. अब पटेल के बीजेपी का दाम थामने की भी चर्चा जोरो पर हो रही है. वहीं इस घटनाक्रम के बीच हार्दिक पटेल का एक पुराना ट्वीट भी काफी वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने ‘हाथ’ का साथ मरते दम तक नहीं छोड़ने की बात कही थी.


हार्दिक का ये ट्वीट हो रहा काफी वायरल


वायरल हो रहे ट्वीट में हार्दिक ने लिखा था, “ हार-जीत के कारण पाले व्यापारी बदलते हैं, विचारधारा के अनुयायी नहीं, लडूंगा, जीतूंगा और मरते दम तक कांग्रेस में रहूंगा.” दरअसल हार्दिक ने ये ट्वीट 2020 में हुए  गुजरात विधानसभा उपचुनाव के नतीजों के बाद किया था. इस उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवारों की सभी आठ सीटों पर हार हुई थी.



हार्दिक ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेजा पत्रा


बता दें कि हार्दिक ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखी एक चिट्ठी में कहा- "मुझे बड़े दुःख के साथ कहना पड़ता है कि आज गुजरात में हर कोई जानता है कि किस प्रकार कांग्रेस के बड़े नेताओं ने जानबूझकर गुजरात की जनता के मुद्दों को कमजोर किया है और इसके बदले में स्वयं बड़े आर्थिक फायदे उठाये हैं. राजनीतिक विचारधारा अलग हो सकती है परंतु कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का इस प्रकार बिक जाना प्रदेश की जनता के साथ बहुत बड़ा धोखा है."



कांग्रेस गुजरात की जनता के लिए कुछ अच्छा नहीं करना चाहती- पटेल


पटेल ने अपने पत्र में आगे लिखा है, "राजनीति में सक्रिय हर व्यक्ति का धर्म होता है कि जनता के लिए कार्य करता रहे, लेकिन अफसोस की बात है कि कांग्रेस पार्टी गुजरात की जनता के लिए कुछ अच्छा करना ही नहीं चाहती. इसीलिए जब मैं गुजरात के लिए कुछ करना चाहता था तो पार्टी ने सिर्फ मेरा तिरस्कार ही किया. मैंने सोचा नहीं था कि कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व हमारे प्रदेश, हमारे समाज और विशेष तौर पर युवाओं के लिए इस प्रकार का द्वेष अपने मन में रखता है."


पटेल के बीजेपी में जाने की अटकलें हुई तेज


गौरतलब है कि कांग्रेस के चिंतन शिविर के बाद हार्दिक पटेल दूसरे बड़े नेता हैं जिन्होंने पार्टी से इस्तीफा दिया है. बीते ही दिनों हार्दिक ने राहुल गांधी से मुलाकात की थी. पाटीदार आरक्षण आंदोलन के नेता रहे हार्दिक पटेल बीते दिनों कांग्रेस की आलोचना करने के साथ पार्टी के नेतृत्व को लेकर भी सवाल उठा चुके हैं. वहीं, वे लगातार बीजेपी की तारीफ कर रहे हैं. ऐसे में उनके बीजेपी में जानें की अटकलें हैं और अब बीजेपी नेता से मिलने से ये अटकलें और तेज हो गई हैं.


ये भी पढ़ें


Ahmedabad News: सौ दिनों बाद कोमा से उठी ये कोविड योद्धा महिला, डॉक्टर्स बोले- ये तो चमत्कार है


Gujarat News: गुजरात में दर्दनाक हादसा, नमक बनाने वाली फैक्ट्री की दीवार गिरने से 9 लोगों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी