Hardik Patel In BJP: गुजरात में कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रहे हार्दिक पटेल (Hardik Patel) गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो जाएंगे. इससे पहले उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि  राष्ट्र सेवा के भगीरथ कार्य में छोटा सा सिपाही बनकर काम करूंगा. हार्दिक पटेल ने कहा- "राष्ट्रहित, प्रदेशहित, जनहित एवं समाज हित की भावनाओं के साथ आज से नए अध्याय का प्रारंभ करने जा रहा हूँ. भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र भाई मोदी जी के नेतृत्व में चल रहे राष्ट्र सेवा के भगीरथ कार्य में छोटा सा सिपाही बनकर काम करूँगा."


हार्दिक पटेल ऐसे समय में पार्टी में शामिल हो रहे हैं, जब इस साल के अंत में गुजरात विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. बीजेपी पिछले दो दशक से अधिक समय से राज्य में सत्ता में हैं. 28 वर्षीय हार्दिक पटेल ने साल 2015 में पाटीदार समुदाय के लिए आरक्षण की मांग को लेकर हिंसक आंदोलन का नेतृत्व किया था. कभी बीजेपी के धुर आलोचक रहे पटेल के खिलाफ गुजरात की तत्कालीन बीजेपी सरकार ने राजद्रोह सहित कई आरोपों में मामले दर्ज किए थे.



हार्दिक पटेल सुबह 11 बजे बीजेपी में होंगे शामिल


वहीं हार्दिक के बीजेपी में शामिल होने से पहले अहमदाबाद , पाटनगर और गांधीनगर में पोस्टर लगे. इस पर अलग  राष्ट्रप्रेमी, युवा ह्रदय सम्राट सरीखे नारे लिखए गए हैं. बताया गया कि वह 11 बजे बीजेपी में कार्यालय में शामिल होंगे. गौरतलब है कि पोस्टर में दी गई जानकारी के अनुसार हार्दिक पटेल  के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने का कार्यक्रम सुबह 9 बजे से शुरू हो जाएगा. दरअसल सुबह 9 बजे वह अपने निवास पर दुर्गा पाठ करेंगे. इसके बाद 10 बजे वह SGVP गुरुकुल पर श्याम और धनश्याम की विधि-विधान से आरती करेंगे. इसके बाद हार्दिक वहां साधु संतो की हाजरीमे गौ पुजा करेंगे और सुबह 11 बजे पटेल कमलम् गांधीनगर पर बीजेपी के प्रदेश प्रमुख की हाजरी मे विधिवत BJP मे प्रवेश करेंगे.


हार्दिक ने 18 मई को कांग्रेस को कहा था अलविदा


बता दें कि बीजेपी में शामिल होने जा रहे हार्दिक पटेल ने साल 2019 में कांग्रेस का हाथ थामा था. 11 जुलाई 2020 को उन्हें कांग्रेस में प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष के पद की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. हालांकि पटेल इससे संतुष्ट नहीं थे. उन्होंने इस्तीफा देते हुए कहा था कि उनको पार्टी में स्वतंत्र रूप से फैसला लेने का अधिकार नहीं है. इसके अलावा भी उन्होंने कई चीजों को लेकर आपत्ति जाहिर की थी. कांग्रेस से नाराजगी के चलते उन्होने 18 मई 2022 को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था. बहरहाल विधानसभा चुनाव से पहले हार्दिक पटेल का कांग्रेस छोड़ना पार्टी के लिए करारे झटके से कम नहीं है. वहीं भाजपा हार्दिक को पार्टी में शामिल करने को लेकर काफी उत्साहित है.


ये भी पढ़ें


Gujarat News: पत्नि ने पूर्व केंद्रीय मंत्री भरत सिंह सोलंकी को दूसरी महिला के साथ पकड़ा, बनवाया वीडियो, फिर हुआ ये


Kheda Village: गुजरात के इस ऐतिहासिक गांव की टेलीविजन क्रांति में रही बड़ी भूमिका, जानिए कैसे पहली बार गांवों में दिखा टीवी ?